

जश्न और धमाल से दूर मंदिरों में पहुंच रहे लोग, वृंदावन आयोध्या, बाबा विश्वनाथ वैष्णो देवी में भारी श्रद्धालु, धार्मिक कार्य से करेंगे नए साल का स्वागत
नई दिल्ली। दुनिया खासतौर से भारत में भी लाखों ऐसे लोग है जो नए साल का स्वागत जश्न और धमाल से दूर रहकर अपने आराध्य के मंदिर में पहुंचकर करते हैं। श्रीधाम वृंदावन, अयोध्या जी, काशी विश्वनाथ, द्वारिकाधीश और मां वैष्णोदेवी, तिरूपति बाला जी सरीखे तीर्थ स्थलों पर लाखों श्रद्धालु पहुंच गए हैं। ये नए साल का स्वागत अपने आराध्य की पूजा अर्चना से करेंगे। नए साल पर लाखों लोग श्रीधाम वृंदावन पहुंचकर ठाकुर जी यानी श्रीबांके बिहारी को रेड रोज देंगे। उनके साथ अपने श्रद्धा और भक्ति का इजहार करेंगे।
रात से ही मंदिरों पर भारी भीड़
न्यू ईयर ईव यानि नए साल की पूर्व संध्या पर तमाम धर्म स्थलों जैसे श्रीधाम वृंदावन और अयोध्या जी हैं वहां आज शाम से भी लाखों संख्या में लोग जमा हो गए हैं। रात के 12 बजे के बाद नया साल लग जाएंगा। लाखों लोग नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना से करेंगे देश के तमाम प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। विशेष पूजा, भस्म आरती, गंगा आरती और कीर्तन के साथ नए साल का स्वागत हो रहा है।
तीर्थ स्थलों पर हाउस फूल
तमाम तीर्थ स्थल श्रद्धालुओं से भर गए हैं। श्रीधाम वृंदावन और अयोध्या जी से आग्रह किया गया है कि श्रद्धालुजन अब पांच जनवरी के बाद ही आएं क्योंकि पहले ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचे हुए हैं। पांच जनवरी के बाद आइये और शांति से प्रभु के दर्शन कीजिए।