हत्या कर विवाहिता को फांसी पर लटकाया
आरोपी क्रेटा गाड़ी व दो लाख के लिए पीटते थे
पिता की तहरीर पर पति, सास व जेठ-जेठानी के खिलाफ
मेरठ। देहलीगेट थाना क्षेत्र के नील गली कागजी बाजार इलाके में क्रेटा गाड़ी व दो लाख की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया, लेकिन उनकी करतूत छिपी नहीं रह सकी। पुलिस ने दहेज हत्या के इस मामले में मृतका के पिता दिनेश वर्मा पुत्र किशन लाल निवासी शिवपुरी खुर्जा बुलंदशहर की तहरीर पर पति, सास, जेठ व जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही हैं।
शादी में अच्छा खासा दान दहेज दिया गया था

दिनेश वर्मा ने बताया कि उसकी बेटी दिव्या उर्फ सोनी की शादी 14 नवंबर 2023 को देहलीगेट के नील की गली कागजी बाजार निवासी शिवम वर्मा पुत्र किशन वर्मा से हुई थी। शादी में अच्छा खासा दान दहेज दिया गया था। बरात का भी शानदार स्वागत किया गया था, लेकिन ससुराल में दिव्या को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। आए दिन उसके साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे। ये लोग दो लाख की नकदी और क्रेटा गाड़ी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने की वजह से दिव्या से मारपीट करते। पिता ने बताया कि दहेज के लिए दो बार उनकी बेटी को उसके मायके छोड़ आए। बीती 19 नवंबर की देर रात को पति शिवम, सास राधा वर्मा, जेठ अंशु व जेठानी एकता ने दिव्या को बुरी तरह पीटा। उसकी हत्या कर डाली। हत्या करने के बाद वारदात को आत्महत्या का रंग देने के लिए लाश को कमरे में पंखे से लटका दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिख लिया है।
Nice news