रात को करीब दर्जन भर लोग पहुंच गए। इनमें से कई ने पिस्टल लगा रखी थी। जैदीफार्म सरीखे थाना नौचंदी से सटे इलाके में पिस्टल लगाए मुस्टंडों को देखकर लोग बुरी तरह से घबरा गए
मेरठ/ नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदीफार्म इलाके में कालाबाजारी की झूठी सूचना ने पुलिस व डीएसओ के स्टॉफ को घंटों हलका रखा। सूचना दी गयी कि राशन की दुकान पर काली बाजारी की जा रही है। इस सूचना पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे पुलिस जैदीफार्म में तरूण की दुकान पर जा पहुंची। तरूण ने महराज के मकान के बाहरी हिस्से की दुकानें किराए पर ली हुई हैं, उन्हीं में वह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाता है। सूचना पर नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची। जिला आपूर्ति कार्यालय का भी स्टाफ वहां आ गया। स्टाक का रजिस्टर से मिलान किया गया तो स्टाक पूरा पाया गया। इसके बाद वहां से पुलिस व डीएसओ का स्टाफ लौट गया।
पिस्टलधारियों से इलाके में दहशत

बताया जाता है कि इस दुकान पर गुरूवार की रात को करीब दर्जन भर लोग पहुंच गए। इनमें से कई ने पिस्टल लगा रखी थी। जैदीफार्म सरीखे थाना नौचंदी से सटे इलाके में पिस्टल लगाए मुस्टंडों को देखकर लोग बुरी तरह से घबरा गए। उनमें इस कदर दहशत व्याप्त हो गयी कि वो पुलिस तक से मदद नहीं मांग सके। बताया गया है कि आज सुबह 10 बजे तक ये पिस्टलधारी राशन की दुकान पर ही डटे रहे। यह भी सुनने में आया है कि इन्होंने ही कालाबाजारी की फेंक सूचना देकर पुलिस व डीएसओ के स्टाफ के घंटों हलकान रखा। वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि पिस्टल लगाए नजर आने वाले लोग पुलिस को देखकर भी अपने हथियार नहीं छिपा रहे थे। नियमानुसार भले ही लाइसेंसी हों, हथियारों का इस प्रकार का प्रदर्शन निषेद्ध है। ऐसे में लाइसेंस कैसिल किया जाना चाहिए। इस संबंध में कुछ लोगों ने डीएम से भी शिकायत किए जाने की बात कही है।
2.16 करोड़ की ठगी करने वाले दबोचे
पीट-पीट कर मार डाला, महिला को मारकर गाड़ा
वो कौन थी जिसका कुत्ते नोंच रहे थे जिस्म