मेरठ कैट प्रधान डाकघर, मंडलीय कार्यालय में डाकिया सम्मान समारोह का आयोजन, श्रेष्ठ पोस्टमैन अवार्ड से 6 डाक पत्र वाहक को सम्मानित
मेरठ। विश्व डाक दिवस के अवसर पर मेरठ कैंट प्रधान डाकघर के मंडलीय कार्यालय में पोस्ट फोरम सलाहकार समिति द्वारा वृक्षारोपण कर “डाकिया सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री जितेंद्र सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पदक से अलंकृत श्री सरबजीत सिंह कपूर, श्री दिनेश चंद जैन, श्रीमती ऋतु मांगलिक, श्री मोहित जैन. श्री योगेश चंद जैन एवं श्रीमती रचना बाटला उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक, सीनियर पोस्टमास्टर, पोस्ट फोरम सलाहकार समिति के सदस्य ने सयुंक्त रूप से “श्रेष्ठ पोस्टमैन अवार्ड” से मेरठ कैट प्रधान डाकघर के श्री चमन सिंह. श्री अनुराग कश्यप एवं श्री भूपेंद्र कुमार तथा मेरठ सिटी प्रधान डाकघर के श्री श्रीनिवास शर्मा, श्री अशोक कुभार एवं श्री विजय पाल सिंह को सम्मानित किया गया। चयनित डाक सेवकों को स्मृति चिन्ह, शोल उड़कर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री जितेंद्र सिंह के साथ मेरठ कैट प्रधान डाकघर के वरिष्ठ डाकपाल श्री आर.सी. राना एवं मेरठ सिटी प्रधान डाकघर के वरिष्ठ डाकपाल श्री कृष्ण चंद्र भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत श्री सरबजीत सिंह कपूर के सम्मान में एक विशेष फोटो वाला माई स्टाम्प डाक टिकट भी जारी की गई। श्री कपूर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय डाक विभाग विश्व का सबसे बड़ा पोस्ट नेटवर्क है जिसकी रीढ़ हमारे समर्पित डाकिया है। ये डाक कर्मी हर मौसम और परिस्थिति में नागरिकों तक सेवा पहुंचाते हैं. इसलिए उनका सम्मान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बदलते वैक्षिक परिदृश्य को देखते हुए डाक विभाग को अपनी पारंपरिक सेवाओं को आधुनिक तकनीक के साथ एकीकृत करना चाहिए। प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि मेरठ मंडल के सभी डाकघर अब पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत हो चुके हैं और नवीनतम APT IT 2.0 तकनीक से सुसज्जित है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रतिदिन वितरित किए जा रहे पत्रों की संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है जो डाक विभाग की निरंतर प्रगति की दर्शाता है। समारोह में मंच का संचालन श्री महेंद्र सिंह वर्मा डाक सहायक द्वारा किया गया तथा विशेष योगदान श्री हरदन सिंह डाक सहायक व *श्री राजेश कुमार सिंह का रहा l विभागीय अधिकारी डाक कर्मचारीगण एवं अन्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।