PSA प्लांट की ऑपरेशनल रडीनेस मॉक ड्रिल

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

MEERUT/ जनपद के स्थापित PSA प्लांट की ऑपरेशनल रडीनेस के आकलन के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के मेडिकल कॉलेज एवं समस्त सरकारी चिकित्सा इकाइयों पर स्थापित कल 15 प्लांट पर मॉक ड्रिल की गतिविधि आयोजित की गई/ जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित प्लांट का निरीक्षण संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मंडल मेरठ डॉक्टर अशोक तालियां द्वारा किया गया, जिला चिकित्सालय एवं कैंटोनमेंट जर्नल हॉस्पिटल में स्थापित संयंत्र का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया द्वारा, लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में स्थापित दोनों यूनिटों का निरीक्षण डब्ल्यू एच ओ से डॉक्टर प्रिया( SMO) द्वारा किया गया/ किठौर के प्लांट का निरीक्षण वहां तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विश्वास चौधरी द्वारा किया गया/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना एवं सरधना का निरीक्षण क्रम से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम एवं डॉ कांति प्रसाद द्वारा किया गया/ जनपद के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो परीक्षितगढ़ हस्तिनापुर दौराला खरखोदा रोहटा इत्यादि का निरीक्षण उप चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डॉक्टर रजत कुमार डॉक्टर आर. के.सिरोही डॉक्टर प्रताप सिंह खोखर डॉक्टर महेश चंद्र डॉक्टर अतुल कुमार द्वारा किया गया/ सभी प्लांट सक्रिय पाए गए मॉक ड्रिल के साथ-साथ आगामी दिनों में हीट वेव के प्रकोप से बचने के लिए सभी चिकित्सा इकाइयों पर स्थापित कोल्ड रूम का भी निरीक्षण किया गया तथा उन्हें सक्रिय किया गया/

बिल्डर मित्रों की मदद को अफसरों ने खर्च कर डाले छह करोड़

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *