बिहार चुनाव के बीच राहुल का बड़ा हमला, एक्स पर लिखा ट्रंप से डरे हैं मोदी, ट्रंप का दावा मोदी नहीं खरीदेंगे रूस से तेल
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को डरा हुआ बताया। रूस से तेल खरीद पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने लिखा की पीएम मोदी डरे हुए हैं। भारत के रूस से तेल खरीद पर डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं. वो ट्रंप को यह फ़ैसला लेने और घोषणा करने देते हैं कि भारत रूसी तेल नहीं ख़रीदेगा. वो बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद ट्रंप को बधाई संदेश भेजते रहते हैं।” वहीं दूसरी ओर चुनावी विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप का पीएम मोदी को लेकर आया बयान बिहार चुनाव में भाजपा के लिए परेशानी बन सकता है और कांग्रेस इसको चुनावी हथियार बनाने का मौका नहीं गंवाएगी। यह बात राहुल गांधी के एक्स पर पोस्ट से साबित हो गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है। “भारत बड़ी मात्रा में तेल और गैस का आयात करता है। ऊर्जा के लगातार बदलने वाले माहौल में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. ऊर्जा की कीमतों को स्थिर बनाए रखना और इसकी सप्लाई सुनिश्चित करना हमारे दो मक़सद रहे हैं।”रणधीर जायसवाल का कहना है, “जहां तक अमेरिका का सवाल है तो हम कई साल से अपनी ऊर्जा ख़रीद का दायरा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले एक दशक में इसमें लगातार प्रगति हुई है। अमेरिका के मौजूदा प्रशासन ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को और बढ़ाने में रुचि दिखाई है और इस पर बातचीत जारी है।”