ऋषभ की टीम फाइनल में

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

एमपीएस मुरादाबाद से होगी भिड़त, देश के कई राज्यों से टीमों ने लिया भाग, चौहद वां हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

मेरठ। शहर का सबसे शानदार ऋषण एकाडेमी शिक्षण संस्थान केवल पढ़ाई नहीं खेल के मैदान खासतौर से क्रिकेट जिसमें खेलकूद में रूची रखने वाले बच्चे सबसे ज्यादा कैरियर बनाते हैं, उसमें भी आगे है। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी और आईटीआई क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वे हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग में बृहस्पतिवार को तीन मैच हुए। इसमें अंत में एमपीएस मुरादाबाद और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
पहले मैच में सुपर स्ट्राइकर मवाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसमें कुणाल ने 17, यश ने 13 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अब्दुल ने 2, अयान, अंश, फैज ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपीएस मुरादाबाद की टीम ने 14 ओवर में 5 विकेट खोकर 108 रन बनाकर जीत प्राप्त की। टीम की ओर से धैर्य ने 14, देव ने 10 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में सत्यम ने दो, कुणाल और विनायक ने एक एक विकेट लिया।
दूसरे मैच में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसमें उत्तम ने 44, सहल ने 32, अरनव ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में अरहान और हम्माद ने तीन तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से आयुष ने 40, शौर्य ने 38, दीपांशु ने 41 रन बनाए। गेंदबाजी में हिमांशु ने तीन, कुणाल ने 2 विकेट लिए।
तीसरे मैच में एमपीएस मुरादाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 157 रन बनाए। इसमें फैज ने 63, देव ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में जहीर, देव, समर्थ, शिवा ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई राइडर की टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से शौर्य ने 39, विवेक ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में अब्दुल ने तीन, अयान ने दो विकेट लिए।

खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र

मैच के बाद मुख्य अतिथि आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य संजीव कुमार और कुलदीप सिंह ने सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि बृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबला जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *