सदर व्यापार मंडल के फ्लैक्स को लेकर थाने में तहरीर, बोले कैंट बोर्ड की जगह, अनावश्यक परेशान करने के लगाए आरोप
मेरठ। सदर व्यापार मंडल के व्यापारी अध्यक्ष सुनील दुआ के नेतृत्व में गुरूवार को सीईओ कैंट जाकिर हुसैन से मिले। दरअसल ये व्यापारी सदर हनुमान चौक के पीछे लगे एक फ्लैस को लेकर किए जा रहे विरोध की शिकायत करने पहुंचे थे। उन्होंने बताय कि सदर व्यापार मंडल काजो फ्लैस लगाया गया है वह स्थान कैंट बोर्ड है। सरकारी जगह है, उसके बाद भी हनुमा चौक निवासी कार्तिक गुप्ता व उनकी माता परेशान करती हैं। सुनील दुआ ने बताया कि इसको लेकर एक शिकायती पत्र थाना सदर बाजार में भी दिया गया है। इस मामले में अब कैंट बोर्ड के अधिकारी मौके पर जाकर मुआयना करेंगे
ठेले वालों का भी किया परेशान
सीईओ को दिए गए शिकायती पत्र में सदर व्यापार मंडल की ओर से आरोप लगाया गया है कि उक्त लोग हनुमान चौक पर खड़े होने वाले ठेले वालों को भी परेशान करते हैं। अरसे से हैंड पंप खराब पड़ा हुआ है। आरोप है कि यही लोग हैंड पंप को भी नहीं ठीक करने दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिन पर आरोप लगाए गए हैं वो लोग भी सीईओ कैंट से मिलने के लिए कैंट बोर्ड पहुंचे थे।