राशन से भरे ट्रक में शॉर्ट शर्किट से आग

kabir Sharma
1 Min Read

MEERUT/ शनिवार की सुबह नंगला जमालपुर के पास राशन से भरें एक ट्रक में शॉर्ट शर्किट से आग लगने से ट्रक में भरा राशन राख हो गया।ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। शनिवार की सुबह मेरठ साबुन गोदाम से एक सार्वजनिक राशन प्रणाली का एक ट्रक चावल आदि समान लेकर जानी क्षेत्र में सप्लाई के लिए चला था। ट्रक जैसे ही नगला जमालपुर के पास पहुंचा ट्रक में अचानक आग लग गई।ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक चालक ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।ट्रक में आग लगने से उसमें रक्खा अधिकांश राशन का समान जलकर राख हो गया।ट्रक में आग लगने की सूचना जैसे ही राहगीरों व पास के गांव वालों को मिली तो लोकल संसाधनों से आग पर काबू पाया गया।घटना की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाई।घटना में ट्रक में शॉर्ट शर्किट से आग लगना बताया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes