सत्र के पहले दिन बच्चों का तिलक लगा कर और फूल माला पहनकर किया गया स्वागत, प्रधानाचार्य मधुसूदन कौशिक ने सीएम के स्कूल चलो अभियान को किया सार्थक, मधुसूदन कौशिक ने सभी शहर वासियों से कहा कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। सूबे के सीएम का भी यही संदेश हैं।
मेरठ। शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी नगर क्षेत्र मेरठ में शैक्षिक सत्र 2025 -26 में प्रथम दिवस आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर और फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन कौशिक के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मेरठ श्री श्याम मोहन अस्थाना उपस्थित रहे। बच्चों को मिष्ठान खेल सामग्री का विवरण किया गया और स्टाफ द्वारा बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा जैन श्रीमती प्रीति जैन श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर मधुसूदन कौशिक ने कहा कि दुनिया में पहली गुरू बच्चे की माता होती है और दूसरा गुरू उसका शिक्षक होता है। स्कूल ही वो स्थाना होता है जो किसी भी बच्चे के लिए मंदिर के कम नहीं होता। वहां उसका भविष्य गढा जाता है। मधुसूदन कौशिक ने सभी शहर वासियों से कहा कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। सूबे के सीएम का भी यही संदेश हैं।
अभी सलाखों के पीछे रहेंगी कातिल पत्नी व प्रेमी
स्पंदन से सीखीं कथक की बारीकियां