
डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी से लंबी चर्चा, मीडिया जगत की कई हस्तियों से मुलाकात, अमन उजाला ने किया था आमंत्रित
मेरठ। ऋषभ एकाडेमी के सचिव व सदर जेन समाज का बड़ा चेहरा डा. संजय जैन ने अंतराष्ट्रीय कथा वाचक जय किशोरी जी से मुलाकात की। जय किशोरी ने काफी देर डा. संजय जैन से चर्चा की। इस कार्यक्रम में मीडिया और राजनीतिक जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं। इन्हीं में राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद रहे। डा. वाजपेयी ने भी ऋषण एकाडेमी के सचिव से काफी देर तक चर्चा की। इसके अलावा डा. संजय से कई मीडिया हस्तियों ने भी मुलाकात की।
यह बोले संजय जैन
डा. संजय जैन ने बताया कि वह अमर उजाला के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे, वहीं पर अंतराष्ट्रीय कथा वाचक जय किशोरी जी से धर्म चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि जय किशोरी जी धर्म मर्मज्ञ हैं। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य व भाजपा नेता डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कुशलक्षेत्र जाना। उनके साथ काफी देर तक रहना हुआ।