सांसद ने किया अभिनंदन

सांसद ने किया अभिनंदन
Share

सांसद ने किया अभिनंदन अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर लखनऊ में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होकर मेरठ  लौटे आयुष गोयल का रविवार को आयोजित एक समारोह में सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं अन्य संस्थाओं से जुड़े लोगों ने स्वागत और अभिनंदन किया। बलवंत नगर में पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निदेशक आयुष गोयल और पीयूष गोयल के आवास पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शिरकत की समारोह में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए आयुष गोयल का मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ के संरक्षक अरुण वशिष्ठ, व्यापारी नेता विपुल सिंघल, हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान नवीन अरोड़ा, महामंत्री अंकुर गोयल, बीआईएमटी के निदेशक सुधांशु सिंघल, सरदार सरबजीत सिंह कपूर, मुकेश बंसल, अनुपम शर्मा सीए, अरविंद गुप्ता, हर्ष गोयल, प्रशांत कौशिक, प्रशांत सक्सैना एबी सक्सेना, अनुज वशिष्ट, एस के शर्मा, वरुण गोयल, नरेंद्र शर्मा, प्रथम अग्रवाल, केशव सिंघल, डॉक्टर ममता सिंह, शालिनी अग्रवाल, कविता गर्ग ने आयुष गोयल और पीयूष गोयल को फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व व्यापारी नेता विपुल सिंहल सात फेरे समेत  अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर प्रेरणा स्रोत श्रेणी में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए आयुष गोयल के साथ ही पीयूष गोयल के कार्यों की भी सभी ने सराहना की।   उनके समाज हित के साथ ही जल और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों से प्रेरणा लेकर उनकी मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है उन्होंने दोनों को अपनी शुभकामनाएं दी और आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनकी मुलाकात करेंगे। समाजसेवी एवं उद्योगपति नवीन अरोड़ा तथा बीआईएमटी के निदेशक सुधांशु सिंघल ने भी आयुष गोयल और पीयूष गोयल के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। कार्यक्रम में आगंतुकों और अतिथियों का आरके गोयल और सुधा गोयल ने आभार जताया।

@Back Home

 

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *