LLRM निद्रा का वैज्ञानिक विश्लेषण वर्कशॉप

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

सीएमई का विषय “निद्रा का वैज्ञानिक विश्लेषण: शारीरिक अंतर्दृष्टि” (Unravelling the Science of Sleep: Physiological Insights) रहा।

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम का सफल आयोजन किये जाने के संबंध में मेडिकल कॉलेज मेरठ प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में जनहित व छात्रहित में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा नित नई-नई ऊँचाइयाँ हासिल कर रहा है। 4 अप्रैल को मेडिकल के फिजियोलॉजी विभाग द्वारा एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम कॉलेज परिसर में स्तिथ ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सीएमई का विषय “निद्रा का वैज्ञानिक विश्लेषण: शारीरिक अंतर्दृष्टि” (Unravelling the Science of Sleep: Physiological Insights) रहा। कार्यक्रम में 150 यू०जी० छात्रों तथा 100 रेजिडेंट्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जो निद्रा के शारीरिक प्रभावों को समझने की बढ़ती रुचि को प्रदर्शित करता है। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टाँक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना की गई। मुख्य वक्ताओं में आचार्य मीनाक्षी चसवाल (विभागाध्यक्ष, फिजियोलॉजी विभाग, एबीवीआईएमएस और डॉ. आरएमएल अस्पताल, नई दिल्ली) जिन्होंने “Sleep and Cognitive Connection”, विषय पर, डॉ. सुमित गर्ग (एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, केएसजीएमसी, बुलंदशहर) जिन्होंने “Polysomno graphic Insight in Sleep Physiology”, विषय पर और डॉ. प्रतिभा रानी (एसोसिएट प्रोफेसर, मेडिकल कॉलेज, मेरठ) जिन्होंने “Physiology of Sleep” विषय पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया। सत्रों में निद्रा के शारीरिक पहलुओं, स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव और इस क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोधों पर चर्चा की गई।

WhatsApp Group Join Now


आयोजन फिजियोलॉजी विभाग की आयोजन समिति द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. प्रीति राठी (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, फिजियोलॉजी एवं आयोजन अध्यक्ष), डॉ. चौधरी ललिता (आयोजन सह-अध्यक्ष), डॉ. अंशु टंडन (आयोजन सचिव एवं मंच संचालन), तथा वैज्ञानिक समिति के सदस्य डॉ. मेघा कुलश्रेष्ठ, डॉ. अल्का श्रीवास्तव और डॉ. आशीष पांचाल शामिल रहे।
इनके अतिरिक्त, विभाग के रेजिडेंट्स ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रेज़ीडेंट्स की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से कार्यक्रम का संचालन और ज्ञानवर्धन और भी प्रभावी रहा। कार्यक्रम में डॉ विभु साहनी, डॉ. योगिता सिंह, डॉ. विनीता कुशवाहा,डॉ. गौरव गुप्ता,डॉ. प्रीति सिंह,डॉ. प्रीति सिन्हा डॉ. संजीव,डॉ. नेहा सिंह, डॉ. संध्या गौतम, डॉ. सीमा जैन, डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ राहुल सिंह सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ प्रीति राठी विभागाध्यक्ष, फिजियोलॉजी विभाग, ने कहा कि फिजियोलॉजी विभाग चिकित्सा शिक्षा को आगे बढ़ाने और ज्ञान साझा करने की ऐसी पहलों के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे भविष्य के स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों का समग्र विकास हो सके। प्राचार्य Dr. RC Gupta ने इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के आयोजन हेतु फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं उनकी टीम को शुभकामनाएँ दी व भविष्य में भी इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने हेतु प्रेरित किया।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *