शरद व बंटी पर मुकदमा

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ। ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन व उनक परिवार को धमकी देने वाले शरद जैन व अनिल जैन बंटी के खिलाफ थाना सदर बाजार पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बेहद गंभीर मायने हैं। आने वाले दिनों में इससे शरद व बंटी की मुश्किलें भी बढ़नी तय मानी जा रही हैंं। यह पूरा मामना अवैध उगाही के लिए डराने धमकाने से जुड़ा है जिसको लेकर ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन ने शरद जैन के खिलाफ थाना सदर बाजार में शिकायत की थी। उसी दिन शाम को थाने के सामने जब संजय जैन व उनके साथी वहां मौजूद थे तो अचानक शरद जैन व अनिल जैन बंटी सराफ वहां आ धमके। उन्हें धमकाने लगे। इसको लेकर की गयी शिकायत के बाद थाना सदर बाजार पुलिस ने शरद जैन पुत्र जुगमंदर दास जैन निवासी वेस्टर्न कहचरी रोड थाना सिविल लाइन और अनिल जैन बंटी पुत्र प्रकाश चंद जैन निवासी सदर सराफा थाना सदर बाजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। डा संजय जैन ने इनसे उन्हें खुद व परिवार को गंभीर खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर तमाम भाजपाइयाें व शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डा. संजय व उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता का इजहार करते हुए डीएम व एसएसपी से मामले में कठोर कार्रवाई का आग्रह किया है। वहीं दूसरी ओर डा. संजय जैन का कहना है कि वह सत्य के मार्ग से नहीं हटेंगे। कुछ लोगों उनकाे लेकर मंसूबे बना रहे हैं वह इससे भी अनजान नहीं है लेकिन उन्हें पुलिस व प्रशासन पर पूरा भरोसा है। सीएम योगी जी के अफसरों के रहते हुए कुछ भी गलत नहीं हो सकता।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *