मेरठ। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पीएम मोदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान को आगे बढाने के लिए 1 सितंबर से स्वदेशी जनजागरण अभियान की शुरूआत करेंगे। यह घोषणा उन्होंने प्रेस वार्ता में की। इस प्रेस वार्ता में शारदा के अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 1 से 10 सितंबर तक हर जिले के हर प्रमुख बाजार में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा साथ ही स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी सामानों का बहिष्कार करने के लिए पेंपलेट बांटे जाएंगे। 11 से 25 सितंबर तक 15 दिनों को चौपाल लगाई जाएगी। 1 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक हर जिले में बड़े व्यापारिक सम्मेलन होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी से पहले जो स्वदेशी अपनाने का आंदोलन शुरू किया आज आजादी के 78 वर्ष बाद पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की धरती से जनता को स्वदेशी जनजागरण कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वाहन किया। स्वदेशी भारत की आत्मा है। जब भारत की जनता देश में निर्मित कपड़े, जूते, घड़ी, मोबाइल फोन, लैप टॉप आदि ही इस्तेमाल करेगी तो इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और जल्द ही भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पीएम द्वारा जीएसटी के स्लैब को सरल कर केवल 18 और 5 प्रतिशत किए जाने के प्रस्ताव का व्यापारियों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी और कांग्रेस की सरकारों के देश और प्रदेश में कायम जंगलराज, भय और डर के माहौल को सीएम योगी और पीएम मोदी की सरकार ने खत्म करके भाजपा सरकार में कानून का राज स्थापित कर भयमुक्त, रामराज वाली सरकार दी है। अब माफिया,आतंकवादी और लुट, खसोट करने वाले अपराधी या तो जेल में है या फिर परलोक पहुंच गए है। कई उत्तर प्रदेश छोड़ने पर मजबूर हो गए। विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति का खात्मा भाजपा की सबका साथ सबका विकास की राजनीति ने कर दिया है। भाजपा ने व्यापारियों के लिए 10 लाख का एक्सिडेंट बीमा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मैक इन इंडिया स्टार्टअप कोशल विकास योजना, 5 लाख का आयुष्मान योजना ओर देश प्रदेश में चहुमुखी विकास, व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना,नए नए एक्सप्रेस वे, सुलभ रेल मार्ग, सुलभ हवाई मार्ग उपलब्ध करवाए। इस मौके पर संगठन के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, कमल दत्त शर्मा, विनोद गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अमर शर्मा, अनुज मित्तल, दिवेश खन्ना, धीरज गोयल मौजूद रहे।