
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान परिवारों की महिलाएं भी मौजूद, तीन योजनाओं के किसान प्रतिकर की मांग कर रहे
मेरठ। प्रतिकर की मांग को लेकर धरना दे रहे किसान 41 वें दिन भी वेदव्यासपुरी स्थित मंडपम पर डटे रहे। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान परिवारों की महिलाएं भी मौजूद रहीं। धरना स्थल पर मेरठ विकास प्राधिकरण की वेदव्यासपुरी समेत तीन योजनाओं के किसान प्रतिकर की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकार साल 2014 में जो समझौता हो चुका है अब उससे पीछे हट रहे हैं। उनको ऐसा नहीं करने दिया जाएगा। धरना स्थल पर बैठे किसानों ने दो टूक कहा कि वह अपने हक के लिए भले ही कितनी ही लंबी लड़ाई क्यों ना लड़नी पड़े वह लड़ेंगे। उन्होंने प्रशासन के आला अधिकारियों से कहा है कि या तो उनकी मांगें पूरी करायी जाएं अन्यथा उनका यह धरना अनिश्चित कालीन रहेगा। यदि यहां कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन व एमडीए के अधिकारियों की होगी। किसान नेता एडवोकेट नरेश प्रधान व अनिल पूठा ने बताया कि धरना स्थल पर किसान शांति से बैठे हुए हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में महिलाएं भी धरना स्थल पर मौजूद थीं। अधिकारी निष्ठुर हो गए हैं। उन्हें अन्नदाता का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि किसान अपना हक मांग रहे हैं कोई भीख नहीं मांग रहे हैं। और यह एमडीए को देना ही होगा।