ट्रांसपोर्टर बोले हमसे भी पूछ लेते

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

सीएम ग्रिड योजना में टीपीनगर में कामों से अंजान, अफसर नक्शा तक दिखाने को तैयार नहीं, रवैये से ट्रांसपोर्टरों में भारी नाराजगी, डीएम को दिया ज्ञापन

मेरठ। सीएम ग्रिड योजना के तहत जहां विकास कराया जाना है उसमें टीपीनगर भी शामिल है, लेकिन यह बात अफसरों ने ट्रांसपोर्टरों नहीं बतायी ना ही उन्हें प्रस्ताविक योजना को कोई मानचित्र दिखाया है। ट्रांसपोर्टरों को यह तक नहीं पता कि इस योजना में क्या टूटेगा और क्या बचेगा। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर बुधवार को ट्रांसपोर्टरों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

गौरव शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे ट्रांसपोर्टर

इस मामले को लेकर सभी ट्रांसपोर्टर गौरव शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में कहा गया है कि ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों एवं सौंदर्यकरण/विकास कार्यों हेतु नगर निगम द्वारा सी.एम. ग्रिड योजना के अंतर्गत एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। खेद का विषय यह है कि इस विकास कार्य से सीधे प्रभावित होने वाले ट्रांसपोर्टरों व व्यापारी को आज तक न तो प्रस्तावित नक्शा/ड्राइंग दिखाई गई है और न ही उनसे कोई परामर्श लिया गया है। कुछ दिन पहले ही नगर आयुक्त एवं महापौर ने ट्रांसपोर्ट नगर में भी योजना के कार्य को स्वीकृत कर लिया गया। इसकी भी जानकारी नहीं दी गयी। इससे समस्त ट्रांसपोर्टर समुदाय में भ्रम एवं असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना लगभग 40 वर्ष पूर्व आवास विकास द्वारा की गई थी, जिसमें ट्रांसपोर्टरों के लिए प्लॉट, पार्किंग एवं पार्कों की स्पष्ट व्यवस्था की गई थी। वर्तमान में न तो वे पार्क अस्तित्व में हैं और न ही पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध है। कई स्थानों पर पार्किंग भूमि पर अवैध निर्माण कर कार्यालय एवं गोदाम बना लिए गए हैं जिससे यातायात अत्यंत बाधित हो रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है, जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। अतः यदि ट्रांसपोर्ट नगर के समग्र विकास हेतु कोई योजना बनाई जा रही है, तो उसमें ट्रांसपोर्टरों व ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारीयों से सुझाव लेकर ही निर्माण कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

अफसरों को ये दिए सुझाव

गौरव शर्मा ने सीएम ग्रिड योजना से जुड़े अफसरों को सुझाव दिया है कि ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाए। डिवाइडर की चौड़ाई 1–2 फीट से अधिक न हो तथा फुटपाथ 3 फीट से अधिक चौड़े न बनाए जाएं। अनुपयोगी टेलीफोन/बीएसएनएल के खंभों को हटाया जाए। रोड के बीच से लाइट के पोल हटाकर किराने पर शिफ्ट किए जाएं, पार्कों एवं पार्किंग स्थलों से अवैध कब्जे हटाकर पुनः पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि ट्रकों को सड़क पर खड़ा न करना पड़े और जाम की स्थिति समाप्त हो, नालों की समुचित सफाई कराई जाए, क्योंकि वर्तमान में नाले कूड़े से जाम एवं निष्क्रिय हैं, डिवाइडरों की मरम्मत कराकर उन पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, ट्रांसपोर्ट नगर में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए आदि।

ये रहे मौजूद

अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व ज्ञापन देने वालों में दीपक गांधी महामंत्री, रोहित कपूर कोषाध्यक्ष, अमित शर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, सरदार खेता सिंह, अशोक शर्मा, अतुल शर्मा, विजय विनायक, अंकुर प्रजापति, सरदार संतोख सिंह, भोपाल गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, प्रवीण वर्मा, पंकज गुप्ता, संजय गुप्ता, रजत बंसल, रिशु गुप्ता, ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे ।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *