भाजपा पश्चिम क्षेत्र की बैठक में तैयारियों पर किया गया मंथन, केवल काबिल कार्यकर्ता को ही लड़ाएंगे चुनाव
मेरठ। पंचायत चुनाव में केवल काबिल कार्यकर्ता को उतारा जाएगा। परिक्रमा नहीं बल्कि परिश्रम काम आएगा। पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने दो टूक कहा कि केवल योग्य को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना एवं वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी चुनावी मोड में है। पंचायत चुनाव नजदीक हैं। हम सबको मिलकर योग्य कार्यकतार्ओं को चुनाव लड़वाना है। वार्ड प्रभारी की नियुक्ति समय पर हो जाए, अगले कुछ दिनों में जनपद की बैठकों के पश्चात प्रत्येक मंडल में बैठक संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान हमारा लगातार जारी है, आगामी दिनों में शिक्षक एवं स्नातक के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री हरीश सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्र मोहन, क्षेत्रीय महामंत्री डॉ. विकास अग्रवाल, हरिओम शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, मनोज पोसवाल, हरेंद्र जाटव, क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी, पुरुषोत्तम, अंकुर राणा, अभय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, मेरठ महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी व जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, सहारनपुर जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी, रामपुर जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष चैन सिंह, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल समेत पश्चिम क्षेत्र के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मौजूद रहे।