ये लड़कियां इन नेताओं के साथ

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

लड़कियों से रंगरेलियां अब तलाक की नौबत, बिल क्लिंटन व ट्रंक का अब क्या होगा, कई महिलाओं के नाम व फोटो

नई दिल्ली/न्यूयार्क। देश और दुनिया मे तहका मचा देने वाली हाल ही में वायरल हुई एप्टीन फाइल (Epstein Files) में कई नामों ने सुर्खियां बटोरी हैं। यहां वो लड़कियां/महिलाएं हैं जिनके नाम बार-बार सामने आए हैं और जिनके बारे में लोग सबसे ज्यादा बात कर रहे हैं। इस फाइल में तमाम देशों के नेताओं के नाम भी उजागर कर दिए हैं जो इनके साथ अय्याशी करते नजर आ रहे हैं। एप्टीन फाइल (Epstein Files) की वजह से हंगामा बरपा है।

कई नेताओं को तलाक की तैयारी

एप्टीन फाइल (Epstein Files में हुए खुलासे के बाद उन नेताओं का दांपत्य जीवन खतरे में पड़ता नजर आ रहा है जो लड़कियों के साथ रंगरेलियां करते नजर आ रहे हैं। पूरी दुनिया में इनके फोटो वायरल होने के बाद ये नेता अब सिर छिपाते नजर आ रहे हैं। मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं अब इन नेताओं को घर में भी मुंह छिपाना पड़ रहा है। कई के सामने तो तालक की नौबत आ गयी है। जिनके फोटो सामने आए हैं उनकी पत्नी अब साथ नहीं रहना चाहतीं हैं।

ये हैं लड़कियां जो आ रही हैं नजर

“एप्टीन फाइल में सबसे ज्यादा चर्चा में: Virginia Giuffre, Johanna Sjoberg, Sarah Ransome, Annie Farmer, Maria Farmer और कई अन्य लड़कियां भी हैं। कुछ तो बेहद कमसीन और नाबालिग हैं, हालांकि ऐसा नहीं की कोई जोरजबरदस्ती की गयी हो, ये सब वो हैं जो खुद और अपनी मर्जी से सेक्स के शौक और पैसा हासिल करने के लिए इन नेताओं से मिला करती थीं। इन सभी ने अकूत कमाई की बतायी जाती है।

इन नेताओं के फोटो लड़कियों के साथ

एप्टीन फाइल (Epstein Files) में मिले फोटो में जिन देशों के नेता नजर आ रहे हैं उनमें यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के दो बड़े नाम हैं। पहला तो बिल क्लिनट अैर दूसरा डोनाल्ड ट्रंप। इनके अलावा यूनाइटेड (United Kingdom) Prince Andrew (पूर्व राजकुमार) । इनका कई फोटोज और आरोपों में नाम। इज़राइल (Israel) Ehud Barak (पूर्व प्रधानमंत्री) — कई फोटोज, मीटिंग्स और ईमेल्स में दिखे। कुछ दस्तावेजों में अन्य देशों के पासपोर्ट (जैसे Russia, Ukraine, Czech Republic, Lithuania, South Africa) दिखे हैं, लेकिन ये महिलाओं के हैं, राजनेताओं के नहीं। कोई भी अन्य प्रमुख विदेशी नेता (जैसे Tony Blair या अन्य) इन फाइल्स में स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *