प्रशासन की मनाही के बावजूद ट्रैक्टर-ट्राली कुछ स्थानों पर नजर आ रही हैं, लेकिर रोडवेज की बसें पूरी तरह से रोक दी गयी हैं
मेरठ। कांवड़ के इंतजामों में लगे प्रशासन व पुलिस की सख्त मनाही के बावजूद कुछ स्थानों पर ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर भागती दौड़ती नजर आ रही हैं लेकिन इसके इतर रोडवेज बसों के प्रतिबंधित मार्ग पर निकलने पर पूरी पावंदी लगा दी गयी है। सुरक्षित व शांति पूर्वक कांवड़ यात्रा के लिए जो व्यवस्थाएं पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने की हैं, उसके मुताबिक कुछ स्थानों पर वाहनों खासतौर से भारी वाहनाें के आने जाने पर पूरी तरह से मनाही की गयी है, लेकिन इसके बाद भी ऐसे कई स्थान हैं जहां प्रतिबंध के बावजूद रेत व दूसरी निर्माण सामग्री से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली दौड़ती भागती नजर आ रही हैं, दो दिन पहले एक एक हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गयी, उसमें भी बताया जात है कि ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। दरअसल शहर में सैकड़ों जगह निर्माण के काम चल रहे हैं। जहां निर्माण के काम चल रहे हैं, माना जा रहा है ऐसी ही कुछ साइटों पर प्रयास है कि अधिक से अधिक निर्माण सामग्री जमा करा ली जाए, क्याेंकि बाद में जब कांवड़ यात्रा का पूरा प्रेशर होगा और ट्रैक्टर-ट्राली भी निकल नहीं पाएंगी तो काम बंद करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि ऐसी ही साइटों पर निर्माण सामग्री जमा की जा रही है। वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसों पर पूरी पावंदी है। उस पावंदी को पूरी सख्ती से लागू किया जा रहा है। दरअसल भैसाली रोडवेज बस स्टैंड को शाहराब गेट शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसा हर साल होता है। लेकिन हमारे कैमरामेन ने एक ऐसी ही पिक्चर को कैमरे में कैद किया है जहां रोडवेज बस खड़ी है और ट्रैक्टर-ट्राली बराबर से निकाली दी जा रही है। जबकि इसी प्रकार की ट्रैक्टर ट्रालियों से हादसे होते हैं।