बेखौफ शोहदे निरंकुश पुलिस

kabir Sharma
5 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

भाई को पीटा महिला आर्टिस्ट से छेड़खानी

WhatsApp Group Join Now

मेरठ। खाकी कितनी निरंकुश है इसका अंदाजा मेरठ की तीन घटनाओं से लगाया जा सकता है। शर्मसार करने वाली इन तीनों ही वारदातों में मामला आधा आबादी यानि महिलाओं के साथ ज्यादती से जुड़ा है। लेकिन सबसे ज्यादा शर्मसार करने वाली वारदात सरधना सर्किल के थाना सरधना में अंजाम दी गयी। जिसमें शोहदों ने एक मेकअप आर्टिस्ट का जीना मुहाल किया हुआ है। उसने भाई से शिकायत की तो भाई उसको लेकर शिकायत के लिए जब थाने जा रहा था तो शोहदों ने रास्ते में घेर लिया। बाइक की चाबी छीन ली।

खाकी का दलित महिलाओं पर कहर

इंचौली के लावड़ में परिवार में झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुरूष पुलिस कर्मियों का दलित महिलाओं पर कहन टूटा। उसकी लाठियों से पिटाई कही गयी। लेकिन मुसीबत तब हुई जब पुलिस की बर्बरता की किसी ने वीिडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उस वीडिया को सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद सपा विधायक अतुल प्रधान ने मामले को लेकर पुलिस आफीस पर धरना दे दिया। इसमें कांग्रेस व बसपा समेत विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। मामला जब तूल पकड़ा तो पुलिस बैकफुट पर अ गयी। आनन-फानन में पुलिस पिटाई में घायल दलित महिलाओं की डाक्टरी की बात वो ही अफसर कहने लगे जो दो दिन पहले पुलिस के साथ अभद्रता का हवाला देकर दलित महिलाओं को पीटने को सही ठहरा रहे थे।

युवती से मारपीट के विरोध पर पुलिस वालों ने मां बेटे का पीटा, इंस्पेक्टर नौचंदी भी जा पहुंचे धमकाने

मेडिकल के जाग्रति विहार इलाके में सरकारी फ्लैट पर कथित रूप से कब्जा कर रह रहे शहर के नौचंदी थाना के दो पुलिस कर्मियों ने महिला से गाली गलौच के विरोध पर उसके बेटे को पिस्टल की बटों से जमकर पीटा। युवक की मां का केवल इतना कसूर था कि उसने इन पुलिस वालों को एक युवती जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह कॉल गर्ल थी, उससे मारपीट व गाली गलौच का विराेध किया था। इस पर पुलिस वालों ने महिला से गाली गलौच की। इसका उसके बेटे ने विरोध किया तो उसको पिस्टल की बटों से पीटा। पीड़ित का आरोप है कि इतना ही नहीं बाद मे नौचंदी इंस्पेक्टर जीप लेकर जा पहुंचे और वहां पहुंच कर धमकी दी कि मेरा नाम इलम सिंह है ध्यान रखना।

पुलिस वाले करा रहे जिस्म फरोशी

मेरठ के लाेहिया नगर थाना इलाके में जिस्म फराेशी की शिकायत करने पर सादावर्दी पुलिस वालों ने युवक को पीटा। समर गार्डन इलाके में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में एक बाइक सवार युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। पुलिसकर्मियों के साथ समर गार्डन का एक स्थानीय युवक भी शामिल है वह भी बाइक सवार युवक की पिटाई कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक ने अपने घर के पास चल रहे देह व्यापार की शिकायत की थी। इससे नाराज होकर लोहिया नगर थाने के पुलिसकर्मी सिविल कपड़ों में वहां पहुंचे और युवक की पिटाई कर दी। थाना पुलिस वायरल वीडियो की जानकारी से इनकार कर रही है।

- Advertisement -

अखबारों की सुर्खिया बनी सभी घटनाएं

पुलिस की निरंकुशता और शोहदों व गैर कानूनी काम करने वालों की मदद की उक्त तमाम खबरें मेरठ से प्रकाशित होने वाले सभी समाचार पत्रों की सुर्खियां बनीं हैं। लखनऊ में बैठे अफसर चाहें तो इसकी जांच भी कर सकते हैं। उनमें घटना व पीडित तथा आराेपियों को विस्तार से पूरा ब्योरा दिया गया है।

खाकी का कहर फजीहत के बाद महिलाओं डाक्टरी

रातें रंगीन करने को कहते हैं जेठ देवर

सास ससुर ने पकडे हाथ पैर शौहर ने दबाया गला

- Advertisement -
+1
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes