मेरठ । वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर कैंट बोर्ड में भी सीईओ जाकिर हुसैन व ज्वाइंट सीईओ हर्षिता समेत पूरा स्टाफ वंदे मातरम में शामिल हुआ। कार्यक्रम सरकार के निर्देशानुसार किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में कैंट बोर्ड में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें इंजीनियरिंग सेक्शन हेड पीयूष गौतम, कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर, सेनेन्ट्री सेक्शन हेड वीके त्यागी, रेवेन्यू सेक्शन हेड जोन समेत सभी स्टाफ शामिल रहा। इस मौके पर सीईओ जाकिर हुसैन ने देश की एकता व अखंडता का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपना कार्य शिद्दत से करें यही राष्ट्र की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यही संदेश है कि राष्ट्र प्रथम है और राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं।