मुंबई/ दिल्ली। ‘Spirit’ के डायरेक्टर बांगा ने दीपिका को क्यों कहा बिल्ली, ऐसा क्या हुआ जो इंडिया की टॉप मोस्ट दीपिका को उन्होंने क्यों उन पर गंदे पीआर गेम’ खेलने और उनकी फिल्म की कहानी के कुछ हिस्सों का खुलासा करने का आरोप लगाया है। नाम लिए बगैर काफी कुछ कह दिया। ऐसी क्या वजह हुई जो संदीप वांगा और दीपिका पादुकोन में ठन गयी है। इसमें कोई दो राय नहीं कि दीपिका पादुकोण ना केवल इंडस्ट्रीज पर राज कर रही है बल्कि उनका काम भी दर्शक बेइंतहा सराहते हैं। राम गोपाल सरीखे कुछ टुच्चे लोगों ने Spirit में तृत्पी की एंट्री के बाद जो कुछ कहा वो इंस्ट्रीज में रहते हुए नहीं कहना चाहिए था। तृप्ती को साइन करने के बाद जो कुछ भी वांगा ने कहा वो ट्रेंडिंग में है.. कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्म बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास की ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद उनपर निशाना साधा है। बीती रात को उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने दीपिका का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनपर ‘गंदे पीआर गेम’ खेलने और उनकी फिल्म की कहानी के कुछ हिस्सों का खुलासा करने का आरोप लगाया है..

खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे’

तृत्पी को साइन करने और दीपिका को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद शुरू हुई वार के चलते वांगा जो ट्विट किए हैं उसमें उन्होंने आखिरी में लिखा, ‘ऐसा करो… अगली बार पूरी कहानी बोलना… क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। #dirtyPRgames मुझे ये कहावत बहुत पसंद है- खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे!’
कुछ और नहीं सिर्फ ये थी वजह
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को ‘स्पिरिट’ से निकाल दिया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि दीपिका की मांगें, जिसमें आठ घंटे का वर्किंग टाइम, मोटी फीस और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा शामिल है। ये बात डायरेक्टर को पसंद नहीं आई। हाल ही में बनीं दीपिका कथित तौर पर अपने काम के घंटे कम करके अपने काम और पर्सनल लाइफ को संतुलित करने की कोशिश कर रही हैं। इस फैसले के कारण वह फिल्म से बाहर हो गईं। ‘कल्कि 2898 AD’ के बाद प्रभास के साथ ये उनका दूसरा सहयोग होता।
कान्स में क्यों इमोशन हुई होमबाउंड की टीम