वंचित रैली में भरेंगे हुंकार

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

लंबा चलेगा समाज का आंदोलन, 28 को बाइक रैली, पीएम व सीएम को देंगे ज्ञापन

मेरठ। वाल्मीकि आदि आरक्षण वंचित वर्ग संघर्ष समिति द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति की उपजातियों में आरक्षण के वर्गीकरण की मांग को लेकर चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत 28 दिसंबर को एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। बाइक रैली दोपहर 12:00 बजे घंटाघर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगी। वहां जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को आरक्षण में वर्गीकरण की मांग से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

तैयारियों पर बैठक में चर्चा

इस संबंध में निर्णय मोहल्ला शौराब गेट, मेरठ में आयोजित संघर्ष समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार वैद ने की तथा संचालन सहसंयोजक सुरेंद्र कुमार ढींगिया द्वारा किया गया।
बैठक में संघर्ष समिति के वरिष्ठ एवं समर्पित सदस्य मोनिंदर सूद वाल्मीकि द्वारा 28 दिसंबर को बाइक रैली निकालकर जन-चेतना अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारियों महेश टाँक (सहायक मुख्य संचालक), मुकेश पार्चा (राष्ट्रीय निर्देशक), गुलशन पार्चा (राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री), एवं लोकेश टंडन (प्रदेश अध्यक्ष) — का संघर्ष समिति की ओर से पुष्पमालाएं पहनाकर एवं धर्म समाज का स्वरूपा भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। बैठक में समिति के संयोजक विनोद कुमार बेचैन ने 28 नवंबर को हुए आंदोलन में सभी की सक्रिय सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य के आंदोलनों में भी सहयोग की अपील की। वहीं समिति के मुख्य महामंत्री विनेश विद्यार्थी ने आंदोलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि संघर्ष समिति मांगों की पूर्ति तक आंदोलन जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि आंदोलन का प्रथम चरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है तथा अब आंदोलन के अगले चरण की शुरुआत की जा रही है।

ये रहे मौजूद

बैठक में शालिनी सिंह मसीह, अजय सिंह महरोलिया, अजय महेंद्र सिंह, पदमा जॉनसन, सुनीता मंडल, नीतू विद्यार्थी, महेश बक्सर, राजू पेंटर, दिनेश सूद, वीरेंद्र उर्फ बिट्टू, मनोज छाबड़ा, प्रवीण महरोल, रविंद्र बैरागी, राजू महरौल, अरविंद कुमार, विल्सन बैरागी, महेश टाँक, सागर सिलेलान, अरुण कुमार चावला, रोहित बालाजी, विनेश मनोठिया सहित अनेक गणमान्य सदस्य विशेष रूप से उप

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *