बिजली अफसरों की उद्योग बंधुओं के साथ बैठक, नॉन स्टॉप सप्लाई की जाए
मेरठ, 24 जुलाई, 2025। पीवीएनएल एमडी ईशा दुहन के निर्देशन में संजय जैन, निदेशक तथा एनके मिश्र निदेशक (तकनीक) की उपस्थिति में गुरूवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार बागपत में राजस्व, विद्युत आपूर्ति, विद्युत चोरी, झटपट पोर्टल, ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्तता, निवेश मित्र एवं विकास योजना आदि वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इसमें शिव नारायण शर्मा, अपर जिलाधिकारी, मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र, द्वितीय एवं अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता स्तर तक के अधिकारी शामिल रहे।
बैठक में संजय जैन ने राजस्व वसूली के लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। विकास योजनाओं की जानकारी ली और योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। राजस्व वसूली जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गम्भीरता से और जरूरत के मुताबिक लाईन मैन स्तर तक राजस्व वसूली की जाये।अधिकारी एवं कर्मचारी डोर-टू-डोर जाकर लोगों से संवाद स्थापित करें, बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे की अधिक से अधिक वसूली की जा सके।
बैठक में उन्होंनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की राजस्व वसूली बढाने हेतु अधिकारी रूचि लेकर सार्थक प्रयास करें। उन्होंनें कहा कि बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं से तत्काल राजस्व वसूली की कार्यवाही सुनश्चित की जायें। इस सम्बन्ध में शिथिलता बरतने पर अधिकारियों/अधिकारिकों के विरूद्ध कठोरतम अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में निदेशक (वा०) ने अधिकारियों को विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा की विद्युत चोरी किसी भी दशा में बर्दाशत नही की जायेंगी। अधिकारी विद्युत चोरी रोकने हेतु निरन्तर प्रयास करें। उन्होंनें की कहा की विभागीय एवं परिवर्तन दल के साथ संयुक्त रूप से बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान चलायें। निदेशक (वा०) ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से भी विद्युत चोरी रोकने में सहयोग करने का आह्वान किया।
बैठक में निदेशक (वा०) ने निर्देश दिये विद्युत लाईन हानियों को न्यूनतम किया जायें। उन्होंने कहा की चिन्हित लाईन लॉस डिवीजन की लाईन हानियों को कम करने उपकेन्द्रवार / उपखण्डवार रिडिंग आधारित शत-प्रतिशत बिलिंग सुनिश्चित किया जायें। उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत रिडिंग आधारित उपलब्ध कराने में कोताही न बरती जायें।
बैठक में श्री संजय जैन, निदेशक (वा०) ने बताया की बकायेदार उपभोक्ताओं से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर “एकमुश्त समाधान योजना” के लाभों से अवगत कराया जाये। ‘एकमुश्त समाधान योजना” 2024-25 में डिस्फाल्टर हुए पंजीकृत उपभोक्ताओं के लिए विलम्बित भुगतान अधिभार में मिलने वाली छूट प्राप्त करने का एक ओर सुनहरा अवसर है। योजना अल्प अवधि 31.07.2025 तक लागू है, उपभोक्ता अपने खण्ड /उपखण्ड कार्यालय से सम्पर्क कर सरजार्च में छूट प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते है। पात्र उपभोक्ता द्वारा यदि छूट के उपरान्त देय धनराशि का एकमुश्त पूर्ण भुगतान नही किया जाता है तो उपभोक्ता पुन: डिफाल्टर हो जायेंगा ओर अधिभार में छूट के लाभ से पुन: वंचित कर दिया जायेगा तथा विलम्बित भुगतान अधिभार में दी गयी छूट को विद्युत बिल में जोड दिया जायेगा। डिस्फाल्टर हुये पंजीकृत उपभोक्ताओं से अपील है कि विलम्बित अधिभार में मिलने वाली छूट प्राप्त करने का यह अंतिम स्वर्णिम अवसर है। उपभोक्ता अपने निकटतम खण्ड / उपखण्ड कार्यालय से सम्पर्क कर लाभान्वित हो सकते है।
बैठक में एनके मिश्र ने कहा की अनुरक्षण के अभाव मे ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो रहे है। उन्होंने कहा की ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्तता को कम करने के लिए विशेष ध्यान दिया जायें। पावर ट्रांसफॉर्मर किसी दशा में क्षतिग्रस्त न हो अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी की अकाउंटेबिलिटी निर्धारित कर सख्त कार्यवाही की जायेगी। निदेशक (तक०), ने निर्देश दिये की सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायें। बैठक में उन्होंनें अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं के फोन आवश्यक रुप से उठाये जाये तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं को विनम्रतापूर्वक सुनकर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जायें। निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये की मानसून को लेकर अधिक सतर्कता बरती जायें।
बैठक के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार बागपत में उद्योगबन्धुओं और व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ निदेशक एवं निदेशक की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुयी। बैठक में सुनील कुमार जैन, प्रेसिडेन्ट, लघु उद्योग भारती बागपत, मनोज कुमार कोषाध्यक्ष, पवन कुमार सिंह, सदस्य आदि के द्वारा विद्युत सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया। निदेशक ने कहा की उद्यमियों को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायें। अधिकारी व्यापार मण्डल एवं उद्योंग बन्धुओं की विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की उद्यमियों की बिजली सम्बन्धित समस्याओं के लिए ट्रासफार्मर, विद्युत लाईनों की ससमय नियमित जांच करायी जायें, जर्जर तार और पोल आदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जायें।
उद्योग बन्धुओं एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियो की समस्याओं को सुनते हुए एनके मिश्र ने कहा की इंड्रस्ट्रीज को 24 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए बिजली लाईनों के बीच में जगह-जगह आरएमयू लगाये जायेगे। इसे लगाने से लाभ यह होगा कि बिजली उपकेन्द्र के फीडर क्षेत्र में कोई फॉल्ट होता है तो पूरे फीडर को बन्द नहीं करना पडेगा, एक सीमित हिस्सा की विद्युत आपूर्ति बन्द करके शेष क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखी जा सकें, जिससें इंड्रस्ट्रीज को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।