मेडिकल में विश्व डेंगू दिवस, मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल में विश्व डेंगू दिवस मनाया गया। इस दौरान मरीजों व तिमारदारों को डेंगू से निपटने की जानकारी दी गयी। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि 15 जून को विश्व डेंगू दिवस मनाया गया। विभागाध्यक्ष मेडिसन विभाग डा आभा गुप्ता ने बताया कि विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर मैडिसिन विभाग की ओ पी डी मे जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके तिमारदारों को डेंगू के लक्षण के बारे में बताया। डा अरविंद कुमार एवं डा श्वेता शर्मा ने मरीज की देखभाल एवं एसे मरीजों के लिए इस अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। डा स्नेहलता वर्मा ने मच्छरो से बचाव के बारे में बताया। कार्यक्रम में बताया गया कि डेंगू के मरीज को बुखार आने पर सिर्फ पैरासिटामोल की गोली दे व दर्द निवारक दवाइयाँ न दे। उसे खूब पानी पिलाते रहे एवं तरल पदार्थ खाने को दे। बुखार न उतरने पर, शरीर पर लाल चक्कते पडने पर, काली लैटरीन आने पर, मसूढों आदि से रक्त स्राव होने पर या बेहोशी होने पर तुरंत अस्पताल लाएं। मच्चछरों से बचाव के लिए घर या उसके आसपास व कूलर आदि मे पानी न जमा होने दे, पूरी बाजू के कपड़े पहने, घर की जाली दरवाजे बंद रखे। घर व ओफिस आदि मे समय समय पर मच्छर भगाने की दवाई का स्प्रे करे । मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने विश्व डेंगू दिवस पर आयोजित सफल जन जागरण कार्यक्रम हेतु डॉ आभा गुप्ता, डॉक्टर अरविंद कुमार, डा स्वेता शर्मा, डा स्नेह लता वर्मा एवं उनकी टीम को बधाई दी तथा कहा की इस तरह के जन जागरण के कार्यक्रम ओपीडी में तथा मेडिकल कॉलेज में समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए।कार्यक्रम मे डा योगिता सिंह, डा मलिक, डा संध्या गौतम, डा किंजल व जूनियर डॉक्टर मौजूद रहे ।