मंत्रालय की टीम ने किया निरीक्षण

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

मेरठ। विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के निदेशकों ने आरडीएसएसयोजना के तहत किए गए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण को रवि धवन डायरेक्टर विद्युत मंत्रालय भारत सरकार, प्रवीन तायल , डायरेक्टर विद्युत मंत्रालय भारत सरकार एवं ईशा दुहन एमडी पीवीवीएनएल ने विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम मेडिकल (गढ रोड), अन्तर्गत विद्युत वितरण मण्डल-मेरठ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा योजना के अन्तर्गत मेरठ टाउन के फीडर के बाईफरकेशन के कार्यों की जानकारी ली गई। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल ने फीडर बाईफरकेशन के कार्यों एवं फीडर बाईफरकेशन से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा उनके द्वारा एएमआईएसपी योजना के अन्तर्गत फीडरों पर लगे मीटरों की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई। यहां से यह टीम सोमदत्त सिटी पहुंची वहां स्थापित ट्रांसफार्मर पर लगे डीटी मीटर को भी चैक किया गया। इसके बाद निरीक्षण टीम ने 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रैसना (मेरठ) पर योजना के अन्तर्गत 02 नग फीडर सेग्रीगेशन के कार्यो का निरीक्षण किया। फीडर सेग्रीगेशन के कार्यों के बारे में योगेश कौशिक, अधीक्षण अभियन्ता, एमएम-2 द्वारा विस्तार से अवगत कराया। इसके अलाव एएमआईएसपी के तहत स्थापित एनओएमसी के विभिन्न पोषकों एवं विभिन्न परिवर्तकों पर स्थापित स्मार्ट मीटर से आने वाले डेटा को एमडीएम के माध्यम से प्रदर्शित किया गया एवं अतिभारित वितरण पोषकों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा एएमआईएसपी द्वारा एमडीएम पोर्टल पर उपलब्ध रिर्पोटों के विषय में जानकारी साझा की गईं।

इस दौरान एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), डीके गुप्ता, अजय प्रकाश कुशवाहा, एसएम गर्ग, मुख्य अभियन्ता, अभिषेक अधीक्षण अभियन्ता, योगेश कौशिक अधीक्षण अभियन्ता, रवि अधिशासी अभियन्ता, मानवेन्द्र अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *