
पार्षदों की वजह से हुई फजीहत पर संगठन गंभीर, कारण बताओं नोटिस संभव
निगम की जगह से की जा रही कमाई, एक-एक शख्स कई-कई ठेले, दिन में लगने वाले ठेलों से अलग
मेरठ/ सिविल लाइन के सूरजकुंड चांट बाजार और फिर थाने में जो कुछ हुआ, उस सारे फसाद की जड़ चांट बाजार में ठेले लगवाने के नाम पर होने वाली ऊपरी कमाई है। वहां जितने भी खोमचे वालों के ठेले व स्टाल लगते हैं उन सभी को तहबाजारी की पर्ची के अलावा पुलिस को हफ्ता और भाजपा पार्षदों के करीबियों को महीना देना पड़ता है। बगैर महीना व हफ्ता दिए किसी का ना तो ठेला लग सकता है और ना ही कोई खोमचे का स्टाल लगा सकता है। सूरजकुंड के जिस चांट बाजार की वजह से इस पूरे इलाके का शाम के वक्त यातायात बुरी तरह से प्रभावित होता है, उसकी वजह यहां शाम के वक्त चांट बजार में खडे होने वाले दो दर्जन से भी ज्यादा चाट पकड़ी के ठेले व खोमचों के स्टाल हैं। ये दिन में भी लगते हैं, जो दिन में खडेÞ होते हैं, उन्हें शाम को लगने वाले ठेलों के आने से पहले यह जगह खाली करनी पड़ती है। ठेले उन्हीं के लगते हैं जो महीना हफ्ता देने के लिए राजी होता है। सूत्रों की मानें यह वसूली ही सारे फसाद की जड़ है। चांट बाजार से होने वाली ऊपर की कमाई है। इस कमाई में ना तो पुलिस पीछे बतए जा रहे हैं और ना भाजपाई।
यह बोले उत्तम सैनी
वार्ड 44 के पार्षद उत्तम सैनी से जब इसको लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि चांट बाजार तो दूर की बात निगम में भी कोई उन पर एक रुपए का आरोप नहीं लगा सकता। जहां तक विवाद की बात है तो यह विवाद निपट गया था, जो कुछ हुआ वह पूर्व नियोजित था। इसकी जांच होनी चाहिए।
यह बोले सुमित शर्मा
वार्ड 58 सूरजकुंड के पार्षद सुमित शर्मा ने पैसों की बात को एक सिरे से खारिज करते हुए बताया कि उन्हें भी पता चला है कि यहां कुछ लोग कई-कई ठेले व स्टाल लगवा रहे हैं। इसकी शिकायत निगम प्रशासन से भी की गई है। जो कुूछ हुआ वह पूर्व नियोजित या फिर चुनावी हार की खीज हो नजर आती है।
यह बोले उत्तम सैनी
पार्षद उत्तम सैनी का कहना है कि सोडा शिकंजी का ठेला लगाने वाला शख्स जहां वह खड़ा होता है, वहां का बैनामा होने की बात कह रहा था। भाजपा पार्षद का कहना है कि सड़क किनारे की सरकारी जगह का कोई कैसे बैनामा होने की बात कह सकता है। यह सब किसी की शह पर ही कह रहा था।
निगम की जगह से की जा रही कमाई
सूरज कुंड के चांट बाजार की जगह नगर निगम की है, चांट बाजार से यदि कमाई की बात है तो वो नगर निगम को होनी चाहिए, लेकिन पता चला है कि पिछले कई सालों से निगम की जगह से दूसरे लोग कमाई कर रहे हैं। एक-एक शख्स कई-कई ठेले लगवा रहा है। दिन में लगने वाले ठेलों से अलग और शाम को लगने वाले ठेलों से अलग पैसे लिए जा रहे हैं।
यह बोले अंकुर गोयल
संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री व भाजपा नेता अंकुर गोयल ने बताया कि घटना में पुलिस की भूमिका बेहद आपत्तिजनक रही। इसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस मामले की जांच कराकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।