भारतीय वैश्य संगम ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, संस्था के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने किया ध्वजारोहण, देश भक्ति की भावना का संचार
मेरठ। भारतीय वैश्य संगम के सदस्यों द्वारा गढ़ रोड स्थित कार्यालय सात फेरे रेस्टोरेंट पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों से निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
राष्ट्र ख्याति प्राप्त कवि श्री ईश्वर गंभीर ने अपनी ओजस्वी कविताओं के माध्यम से उपस्थितजनों में देशभक्ति की भावना का संचार किया।
भंडारा व खिचड़ी बांटी
सभी उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं समृद्धि के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत भंडारे का आयोजन कर खिचड़ी का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक रस्तोगी सहित नवीन अग्रवाल, राघव गर्ग, मुकुल सिंघल, डॉ. विशाल जैन, अनिल सिंघल, अरुण गर्ग, वी.डी. गुप्ता, राजेंद्र सिंघल, प्रफुल्ल सिंघल, अंशुल सिंघल एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।