अध्यक्ष पद-विपिन त्यागी का नामांकन, लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज कर्मचारी एसोसिएशन मेरठ के प्रस्तावित चुनाव के लिए वरिष्ठ कर्मचारी नेता विपिन त्यागी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। जिस वक्त विपिन त्यागी नामांकन पत्र दाखिल करने गए, भारी संख्या में उनके समर्थन में कर्मचारी भी वहां साथ-साथ चल रहे थे। शुक्रवार को जिनके नामांकन दाखिल हुए हैं उनमें नामांकन के पहले दिन आज विपिन त्यागी पैनल ने आज 4 पदों पर नामांकन किया। अध्यक्ष पद पर विपिन त्यागी ने नामांकन किया। मंत्री पद पर दीपक पर्चा ने नामांकन किया। कैशियर पर राजकुमार ने नामांकन किया व ऑडिटर पद पर उषा देवी ने नामांकन किया। मुख्य चुनाव अधिकारी बुनियाद खान मेडिकल कॉलेज कर्मचारी एसोसिएशन मेरठ ने बताया कि निर्धारित समय तक चुनाव कार्यालय में नामांकन का काम चला। नामांकन प्रक्रिया शांति पूर्ण चल रही है। विपिन त्यागी के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान एमके शुक्ला|, राजीव मिश्रा, राजीव शर्मा, मनोज पुंडीर|, कृष्ण पाल राणा, श्याम कुमार, नगेंद्र, जयकुमार, संजीव त्यागी, नीरज कुमार| यशपाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नामांकन की प्रक्रिया मेडिकल के पुराने रिकार्ड सेक्शन के चल रही है। वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों का कहना है कि परिणाम तो समय पर ही आएगा लेकिन यदि रूझान की बात की जाए तो चुनाव में विपिन त्यागी का पलड़ा भारी है। कुछ कर्मचारी तो विपिन त्यागी की जीत पर दांव तक लगाने की बात कह रहे हैं। उन्हें टिकाऊ नेता बताया है।