गांधी जी व शास्त्री जी को किया याद, गांधी शास्त्री जयंती समारोह का आयोजन बनीं सराय लिसाड़ी गेट वाल्मीकि बस्ती मेरठ शहर में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डा सोमेन्द्र तोमर राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मौजूद रहे। महर्षि वाल्मीकि सेना मेरठ महानगर व राष्ट्रीय सदभावना एकता समिति मेरठ महानगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, महर्षि वाल्मीकि सेना की महानगर अध्यक्ष एडवोकेट पूनम वाल्मीकि, राष्ट्रीय सदभावना एकता समिति के मुख्य संयोजक नितेंद्र मानव वाल्मीकि, संयोजक रविन्द्र बैरागी, पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी विजेन्द्र लोहरे, किठोर पार्षद नंदू जीन वाल्मीकि, सफाई मजदूर संघ शाखा नगर निगम मेरठ के महामंत्री कैलाश चंदोला, विनोद चंदोला, प्रदेश भाजपा नेता शिवा भारती,सुरेश रिक्षपाल, शिल्पी पटेल, राजीव मोदी केयर, संजीव कासमपुर, एडवोकेट प्रमोद कासमपुर,कपिल भुरन्डा, संदीप वेद, सचिन नजराना, विशाल बालूजा, मनोज पोदीवाडा, रोहित, संदीप गोड, सोनू बहनवाल, के आह्वान पर, महर्षि वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोतम वाल्मीकि, आदि का आगमन हुआ, महामंत्री कैलाश चंदोला ने कहा कि शासनादेश का गलत मतलब निकाल कर, तत्कालीन निगम अधिकारियों द्वारा दशकों पुराने अस्थाई सफाई कर्मियों को गैर कानूनी ठेकेदारी में निर्ममता पूर्वक झोंक दिया गया, इस पीढा को सुनकर मा मंत्री डा सोमेन्द्र तोमर जी ने कहा कि वह सफाई मजदूर नेता व महर्षि वाल्मीकि सेना के नेताओ की कठिनाईयों को सुनकर समाधान कराने के आदेश शीघ्र देंगे।