
मेरठ। कैंट स्थित गुरुतेग बहादुर पब्लिक में चल रहे 14वें आल इण्डिया अरूण सिंह (अन्ना) मैमोरियल क्रिकेट टूनमिन्ट के 7 साल से 12 साल वाले खिलाडियों में फाइनल मैच का टॉस गुरुतेग बहादुर क्रिकेट एकाडेमी ग्रीन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए। गुरुतेग बहादुर क्रिकेट एकाडेमी ग्रीन 19.5 ओवर में 209 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। टीम के उमंग 49 रन, अली-47 रन, देव 45 रन व खुशी ने 39 रन बनाये। बॉलिंग करते हुए सुभाष ने 4 विकेट, उभय ने दो विकेट अरशान ने दो विकेट व आईश ने दो विकेट ली। सुभाष ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी ब्लू 19.2 ओवर में 9 विकेटों पर 210 रन बनाये। 48 रन, अभय ने 44 रन व अर्चित ने 40 रनों का योगदान दिया। बॉलिंग करते हुए मोहसिन ने तीन, रिहान ने दो विकेट देव ने दो विकेट व उमंग ने दो विकेट लिए।
14वें आल इण्डिया अरूण सिंह (अन्ना) मैमोरियल क्रिकेट टूनार्मेन्ट (जूनियर वर्ग) ऋषम क्रिकेट एकाडेमी ब्लू ने जीता
मैच का मैन आफ दी मैच सुभाष रहे। समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार यादव, विष्णु कांत वर्मा असिस्टेंट कमीशनर (फूड) ने चारों टीमों को मूमेन्टो व प्रमाण पत्र व विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. कर्मेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। यश, करन सिंह, सलवान व रजनीश कौशल ने मुख्य अतिथि को मुमेन्टो देकर सम्मानित किया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि कुछ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का क्रिकेट खेलने का सामान ईएम स्पोर्ट्स के विनीत सरीन व आरआर स्पोर्ट्स के सुभाष राजपूत की तरफ से दिया गया। उन्होंने बताया कि 14वें आल इण्डिया अरूण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूनार्मेन्ट को सफल बनाने में इन्द्रजीत सिंह सालवान, आनन्द कश्यप एडवोकेट डा० कर्मेन्द्र सिंह, यशकरन सिंह सालवान, रजनीश कौशल व ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी के सचिव सीए डा. संजय जैन व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार का विशेष योगदान रहा। 13 साल से 15 साल वाले क्रिकेट खिलाडियों क फाइनल मुकाबला 19 मई दिन सोमवार को तीन बजे समापन व पुरूस्कार वितरण किया जाये