

मेरठ। गांव नेक के तीन युवतियों और सात युवकों का यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हुआ है। मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने चयनित हुए युवक युवतियों का सम्मान किया। गांव नेक निवासी 27 युवक युवतियों ने यूपी पुलिस में सिपाही के पद के लिए आवेदन किया था। जिसमें से तीन युवतियों और सात युवकों रविन्द्र सिंह, सारंग , गौरव प्रिंस, नीशू ,अंजली, रिया, नेहा , सूरज , मयंक, का चयन हो गया है। उनके चयन पर गांव में खुशी का माहौल है। मंगलवार को ग्रामीणों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने चयनित किए गए युवक युवतियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान गौरव चौधरी ने कहा कि हिम्मत और हौसले से हर मंजिल को पार किया जा सकता है। व्यक्ति को कभी भी हौसला नहीं खोना चाहिए। हम सभी को अपने आप पर गर्व होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है जो पारदर्शिता के साथ ग्रामीण परिवेश में रहने वाले एक किसान एवं मजदूर के बच्चों को भी प्रतिभा के बल पर अपना प्रदेश और देश के प्रति फर्ज अदा करेंगे। उन्होंने चयनित युवतियों को बधाई दी और कहा कि वह पुलिस में जनता की सेवा के लिए काम करें। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अतुल पूनिया, ग्राम प्रधान रविंद्र मंडल अध्यक्ष प्रदीप आदि मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ गौरव चौधरी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित लाभार्थियों का गांव पहुंचकर किया सम्मान
जेल में बंद सचिन के परिवार से मिले यति
मेरठ के लिए योगी ने खोला खजाना