

मेरठ। प्रांतीय मेला नौचंदी में एक लाख खर्च करने के बाद भी सोफे तक नहीं भरवाए जा सके। गनीमत यह रही कि मेला समिति के अंकुर गोयल व उनके साथ कुछ अन्य जिनमें नरेंद्र राष्ट्रवादी नासिर सैफी वहां पहुंच गए तो उद्घाटन भी हो गया अन्यथा ना जाने उद्घाटन भी हो पाता या नहीं। एक लाख की पेमेंट देकर भोजपुरी गायक सत्यांशु पटेल को बुलाया गया था। पेमेंट ली थी सो उन्हें तो आना ही था, लेकिन जिनके लिए बुलाया गया यानि मेरठ की पब्लिक के लिए वो नजर नहीं आयी। यहां तक की मेला कमेटी के सदस्य तक नजर नहीं आए। खाली सोफे खाली कुर्सियों को भोजपुरी गायक अपने गाने सुनाते रहे। इस से यह तो साबित हो गया कि पटेल मंडप के कार्यक्रम तय करने वालों ने पब्लिक के मिजाज का ध्यान नहीं रखा। वर्ना पटेल मंडप की कुर्सिया व सोफे खाली नहीं पडे होते। प्रांतीय मेला नौचंदी पटेल मंडप में भोजपुरी म्यूजिकल नाइट में मेला समिति के सदस्य दीप प्रजलित करते हुए अंकुर गोयल नरेंद्र राष्ट्रवादी नासिर सैफी व भोजपुरी गायक सत्यांशु पटेल ने राम भजन गाया।
आबूलेन के व्यापारियों में मारपीट व हंगामा