मेरठ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत कार्यालय भारत माता मंदिर सूरजकुंड पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हवन व आरती के उपरांत सम्पन्न हुआ और कार्यकतार्ओं को शास्त्रों के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में धर्मेंद्र चौहान शाखा कार्यवाह(नारद शाखा) धर्म पत्नी रजनी चौहान के साथ सम्मिलित रहे। महानगर संयोजक बंटी बजरंगी ने बताया कि विभिन्न प्रकार के शस्त्रों का शस्त्र पूजन कार्यक्रम कार्यालय पर किया गया है शस्त्र पूजन सामर्थ्य और साहस का प्रतीक है, जो व्यक्ति को अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है। आज शस्त्र पूजन करने का उद्देश्य सुरक्षा और रक्षा के लिए शस्त्रों की महत्ता को समाज तक पहुंचना है। शस्त्रों का उपयोग करना हर हिंदुओं को आना चाहिए। हिंदुओं को शस्त्रों का प्रशिक्षण देने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हर वर्ष वर्ग आयोजित करता है। शस्त्र पूजन के बाद बंटी बजरंगी ने जानकारी दी कि बजरंग दल शौर्य दिवस के दिन शौर्य संचलन करता है। इस वर्ष शौर्य संचलन से पूर्व बजरंग दल मेरठ महानगर में त्रिशूल दीक्षा करने जा रहा है इसका उद्देश्य घर घर त्रिशूल हर घर त्रिशूल है। इस दौरान मेरठ प्रांत संगठन मंत्री अरुण, समविभाग संगठन मंत्री अनूप, महानगर मंत्री पवन कश्यप, अर्चित अग्रवाल, अमित प्रजापति, कृष्णा कश्यप, दिलकेश, यश, अंकित, धर्मेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रह
बजरंग दल का त्रिशूल दीक्षा का एलान
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment