भाजपा को 614 व कांग्रेस को 95 करोड़ का चंदा

भाजपा को 614 व कांग्रेस को 95 करोड़ का चंदा
Share

भाजपा को 614 व कांग्रेस को 95 करोड़ का चंदा, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी  को 2021-22 में चंदे के रूप में 614 करोड़ रुपये मिले, जबकि कांग्रेस को 95 करोड़ रुपये मिले. यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के रिपोर्ट में हुआ है। भाजपा ने  614.63 करोड़  व  95.46 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की है. भाजपा द्वारा घोषित चंदा इस अवधि में कांग्रेस, एनसीपी, भाकपा, माकपा, एनपीईपी, तृणमूल कांग्रेस द्वारा घोषित कुल चंदे से तीन गुना से अधिक है.’ बसपा का कहना है कि उसे तो चंदा ही नहीं मिल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय दलों का कुल चंदा 187.03 करोड़ रुपये बढ़ा, जो 2020-21 से 31.50 प्रतिशत अधिक है. भाजपा को मिला चंदा 2020-21 में 477.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में 614.63 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल में 28.71 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पार्टी के चंदे में 41.49 फीसदी की कमी आई थी. कांग्रेस का चंदा वित्त वर्ष 2020-21 के 74.52 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 95.46 करोड़ रुपये हो गया, जो 28.09 प्रतिशत की वृद्धि है. जबकि वित्त वर्ष 2019-20 और वित्त वर्ष 2020-21 के बीच कांग्रेस के चंदे में 46.39 फीसदी की कमी आई थी. यह जानकारी राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव आयोग को सौंपी गई उनकी चंदा रिपोर्ट से मिली है. राष्ट्रीय दलों को कुल 395.85 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र से 105.35 करोड़ रुपये और गुजरात से 44.96 करोड़ रुपये चंदा मिला. एडीआर ने कहा कि कांग्रेस को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कॉरपोरेट/व्यावसायिक क्षेत्रों से 170 डोनेशन के माध्यम से कुल 54.57 करोड़ रुपये और 1,085 व्यक्तिगत दानकर्ताओं के माध्यम से 40.89 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. लोक अधिनियम यह निर्धारित करता है कि राजनीतिक पार्टियां व्यक्तिगत दाताओं और संस्थाओं से प्राप्त 20,000 से अधिक के योगदान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करती हैं. व्यक्तियों और संस्थाओं के अलावा चुनावी ट्रस्ट भी पार्टियों को चंदा देते हैं. प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट सहित इलेक्टोरल ट्रस्टों का भाजपा को चंदा देने में प्रमुख योगदान रहा है.  सर्वाधिक 336.5 करोड़ रुपये का चंदा सत्तारूढ़ भाजपा को मिला.  रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में ट्रस्ट को कॉरपोरेट घरानों सहित विभिन्न स्रोतों से 464.83 करोड़ रुपये प्राप्त हुए और उसने 464.81 करोड़ रुपये दान किए.

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *