मेरठ/ कंकरखेड़ा के खिर्वा रोड के गांव जेवरी में जूनियर हाईस्कूल में कक्षा पांच में पढ़ने वाले एक किशोर को क्लास टीचर ने दलित संबोधित कर जमकर पिटाई की। कई बार उसका सिर दीवार पर पटक गया। घटना के बाद उक्त किशोर बेदह डरा हुआ है। खौफ के चलते उसने स्कूल जाने से भी मना कर दिया है। पीड़ित की मां ने थाने पर तहरीर दी है।
थाना कंकरखेड़ा अपने बेटे को लेकर पहुंची चित्र निवासी जेबरी ने बताया कि उसका बेट कार्तिक पौडवाल गांव जेवरी के जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता है। शनिवार को उसका बेटा स्कूल पढ़ने के लिए गया था और वह अपनी क्लास टीचर से पानी पीने के लिए पूछ कर गया था, लेकिन क्लास टीचर पूनम ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और मेरे बेटे को दलित संबोधित करते हुए जाति सूचक शब्दों की टिप्पणी करी और मेरे बेटे को पकड़ कर बुरी तरीके से मारा पीटा और उसका सिर दीवार में कई बार देकर मारा और उसके चेहरे पर नाखून के निशान भी मारे। कार्तिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंचा तो वह बहुत सहमा हुआ था तो उसने स्कूल में जाने से मना कर दिया। पूछने पर उसने बताया कि पूनम नाम की टीचर ने मुझे बहुत बुरी तरीके से मारा है। छात्र की मां चित्रा का यह भी कहना है कि उसने स्कूल की प्रिंसिपल को भी फोन करके मामले की जानकारी देनी चाही। लेकिन प्रिंसिपल ने उसकी बिल्कुल नहीं सुनी और उससे बोल दिया कि वह मीटिंग में बैठी है कार्तिक पौडवाल के परिजनों ने अध्यापिका पूनम के खिलाफ तहरीर दे दी है पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
क्लास टीचर का दलित मासूम पर कहर

Leave a Comment