DIG रेंज कलानिधि नैथानी जा पहुंचे बागपत के थाना अहीर मिशन शक्ति केंद्रों का भी किया निरीक्षण
नॉलेज होने पर दरोगा सीमा को पुरस्कार, महिला पुलिस कर्मियों को दी बारिक जानकारियां, बोले शासन की मंशा के अनुरूप करें काम
मेरठ। DIG रेंज कलानिधि नैथानी रेंज के जनपद बागपत के थाना अहीर निरीक्षण को पहुंचे, उन्होंने मिशन शक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बागपत सूरज कुमार राय व अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी मिशन शक्ति केन्द्र मे रखे जाने वाले महत्तवपूर्ण अभिलेख (कुल 08 रजिस्टर), जिनमे 1. महिला हेल्प डेस्क प्रार्थना पत्र रजिस्टर, 2. काउन्सलिंग रजिस्टर, 3. एन्टीरोमियो स्कॉवड रजिस्टर, 4. महिला बीट रजिस्टर, 5. निरीक्षण पुस्तिका, 6. प्रथम सूचना रिपोर्ट रजिस्टर, 7. निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, 8. फीडबैक/ फॉलोअप रजिस्टर को केन्द्र मे नियुक्त कर्मियों को नाम से आवंटित करें। मिशन शक्ति केन्द्र पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को महिलाओ को उनके अधिकारों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो व कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति से सम्बन्धित SOP के अनुसार कार्य करे एवं सभी विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करे एवं एसिड अटैक की SOP को सभी सही से पढ लें । DIG नैथानी ने कहा कि मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी यदि काउन्सलिग के दौरान किसी प्रकरण मे एफआईआर की संस्तुति करे तो थाना प्रभारी तुरन्त एफआईआर दर्ज करे । इसके अलावा भी उन्होंने मिशन शक्ति केंद्रों पर डयूटी करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को तमाम जानकारियां दीं। महिला पुलिस कर्मियों का कहना था कि उनकी नॉलेज में काफी वृद्धि हुई है।