इंजेक्शन व ड्रग्स के आदि साहिल शुक्ला व मुस्कान रस्तौगी को चाहिए सलाखों के पीछे नशा
मेरठ/ प्रेमी की मदद से पति की हत्या करने वाले मुस्कान रस्तौगी का अपने परिजनों से भरोसा उठा गया है। एसपी जेल को चिट्ठी लिखकर उसने खुद की पैरवी के लिए वकील की व्यवस्था कराए जाने का आग्रह किया है। वहीं दूसरी ओर कारागार प्रशासन ने भी नियमानुसार जिला विधिक सहायता की मार्फत मुस्कान की अर्जी पर कार्रवाई की बात कही है। जेल की दीवारों के पीछे से जो सबसे चौंकाने वाली खबर आयी है वो यह कि जेल में बंद मुस्कान रस्तौगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ड्रग्स न मिलने की वजह से बेकाबू हो रहे हैं। दोनों भयंकर किस्म के ड्रग्स एडिक्ट हैं। उनकी परले दर्ज की ड्रग्स की लत है। जेल के पीछे ड्रग्स मिलने का कोई सवाल ही नहीं लेकिन यह भी सही है कि ड्रग्स न मिलने की वजह से उनको भयंकर परेशानियां हो रही हैं सुनने में आयी हैं।
ब्रह्मपुरी में पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला बीते पांच दिनों से सलाखों के पीछे हैं। ड्रग्स के बगैर उनका एक-एक पल साल की तरह गुजर रहा है। बताया जाता है कि दिन तो किसी प्रकार गुजार जाता है लेकिन रात उनके लिए पहाड़ सरीखी साबित हो रही हैं। जेल बैरक में दोनों रात भर करवटें बदलते हैं। जब से उनकी जेल में एंट्री हुई है तब से एक बार भी उनकी रात चैन से नहीं कटी है। बताया जाता है कि जेल भेजे जाने के अगल दिन तो नशा के आदि हो चुके साहिल शुक्ला व मुस्कान रस्तौगी की हालात बुरी तरह से बिगड़ गई। इसकी जानकारी जब जेल प्रशासन को मिली तो उसी वक्त उन्हें जेल परिसर स्थित नशा मुक्ति केंद्र पहुंचाया गया।
नशा मुक्ति केंद्र में इलाज
ड्रग्स के बुरी तरह आदि हो चुके साहिल शुक्ला व मुस्कान रस्तौगी का जेल के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा है। लेकिन बताया जाता है कि उन्हें नशा मुक्ति केंद्र की दवाओं के बजाए ड्रग्स चाहिए, जिसकी लत से उनकी हालत खराब है। दोनों ही लंबे समय से दोनों नशा करते रहे हैं। हालत बिगड़ने पर जेल में ही डॉक्टरों ने इलाज किया और उनको दवाई भी दी। दोनों की लगातार निगरानी हो रही है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों बंदियों को अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं दीं।
दोनों मांगी ड्रग्स
साहिल और मुस्कान ने जेल कर्मियों को बता दिया कि वो ड्रग्स के आदि हैं और यदि ड्रग्स नहीं मिली तो बगैर ड्रग्स के या फिर जो नशा वो अब तक करते रहे हैं उसके बगैर रह नहीं सकेंगे। दोनों ही ड्रग्स, शराब और बीयर लेते थे। अब यह उनकी जिंदगी का या कहें खान-पान का हिस्सा बन चुका है।
ड्राइवर ने भी पुलिस को बताया
सौरभ रस्तौगी की निर्मम हत्या के बाद साहिल शुक्ला व मुस्कान रस्तौगी कैब बुक कर जिस ड्राइवर को लेकर लंबे टुअर पर निकल गए थे उसने भी पुलिस को बताया कि दोनों हद से ज्यादा नशा करते हैं। वो जहां-जहां भी गए वहां पूरे रास्ते में महंगी शराब पीते रहे। ड्रग्स का इंतजाम उन्होंने निकलने से पहले ही शायद कर लिया था। इसके अलावा जिस होटल में ठहरे वहां भी शराब की बोतलों को पूरा स्टॉक लेकर जाते। चौंकाने वाला खुलासा पब को लेकर किया। ड्राइवर ने बताया कि पब में भी दोनों जमकर शराब पी डांस किया। हद से ज्यादा नशा करना उनकी आदत बन चुकी है। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि शिमला व कसोल इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि उनको अपनी सुध बुध की होश नहीं रही। । दोनों ने रास्ते में और होटल में शराब की बोतल मंगाई थी। बीयर भी पी थी।
वहीं जेल भेजे जाने के बाद सुनने में आया है कि बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को साहिल और मुस्कान को नींद नहीं आई। दोनों रातभर अपनी-अपनी बैरक में करवटें बदलते रहे। यह बात बंदी रक्षकों और जेल स्टाफ ने जेल वरिष्ठ अधीक्षक को बताई तो उन्होंने दोनों हत्यारोपी से बातचीत की। इसके बाद दोनों ने लंबे समय से नशा करने की बात कबूली है। दोनों में ड्रग्स एडिक्टस होने के भीषण सिम्टम पाए गए। हालांकि दोनों का नशा मुक्ति केंद्र में इलाज व देखभाल भी चल रही है, लेकिन विशेषज्ञ इसको नाकाफी बता रहे हैं। । यहां डॉक्टरों ने उन्हें रिलेक्स के लिए कुछ दवाएं दीं। यह भी सामने आया है कि अभी तक दोनों से मिलने के लिए जेल में कोई भी परिजन और रिश्तेदार या परिचित नहीं पहुंचा है।
चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल शुक्ला व मुस्कान रस्तौगी नशे के आदि हैं। उनका उचित इलाज कराया जा रहा है। डाक्टरों की निगरानी में हैं।
साहिल मुस्कन सलाखों के पीछे ड्रग्स को परेशान
साहिल/मुस्कान सलाखों के पीछे ड्रग्स को परेशान

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment