
डीएम वीके सिंह ने किया शुभारंभ, एडीएम सिटी व एडीएम फाइनेंस भी रहे मौजूद, सैनिकों के बलिदान के सम्मान की अपील
मेरठ। शस्त्र सेना ध्वज दिवस का कार्यक्रम मेरठ जिला सैनिक बोर्ड में बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मेरठ डॉ. वी.के. सिंह, एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह तथा एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा ध्वज आरोहण कर किया गया। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान में योगदान करने कीअपील की और सशस्त्र सेनाओं के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
वीर नारियां भी रहीं मौजूद
इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व सांसद मेरठ–हापुड़ तथा अमित अग्रवाल, विधायक मेरठ कैंट ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वज दिवस में योगदान किया गया तथा नागरिकों और पूर्व सैनिक समुदाय को उत्साह, प्रेरणा और सैनिक सम्मान की भावना से ओत-प्रोत संदेश दिया गया। पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के कल्याण के प्रति उनका वर्षों से निरंतर सक्रिय सहयोग और प्रतिबद्धता आज के कार्यक्रम में भी स्पष्ट दिखाई दी, जिससे आयोजन का मनोबल कई गुना बढ़ गया। उनके साथ प्रमुख समाजसेवी हर्ष गोयल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान 1962 युद्ध के वीर पूर्व नायक रामपाल की स्मृति में उनका चित्र अमित अग्रवाल द्वारा बोर्ड परिसर में स्थापित किया गया तथा अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। 1971 के युद्ध के वीर, वीर चक्र अलंकरण प्राप्त ब्रिगेडियर रणबीर सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वज दिवस में योगदान किया। 1971 के कराची स्ट्राइक में मिसाइल बोट पर सेवा देने वाले जीवित नौसेना वेटरन एस.पी. सिंह का भी विशेष सम्मान किया गया। सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. शाल्या राज ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं, तथा प्रतिनिधित्व कर्नल राजेश त्यागी और ग्रुप कैप्टन याकूब ने किया। विश्वविद्यालय द्वारा लगातार तीसरे वर्ष एक लाख रुपये का सर्वाधिक योगदान दिया गया।
सुमित राणा व निखिल देशपांडे भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में मेजर जनरल सुमित राणा, जीओसी सब एरिया तथा ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे का निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। भारतीय सेना का औपचारिक प्रतिनिधित्व कर्नल राठौर (आरवीसी) द्वारा किया गया। प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी अश्विनी गुप्ता ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और पूर्व सैनिक समुदाय के प्रति अपने निरंतर सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई। पूर्व सैनिक समुदाय से अहलकार सिंह नगर, सुभाष चन्द्र नगर, हॉन कैप्टन रामपाल, त्रिलोक सिरोही, हॉन नायक सुबेदार कर्तार सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिकों ने सेना, नौसेना और वायुसेना की प्रतिनिधि उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का समन्वय जिला सैनिक बोर्ड के समर्पित स्टाफ—जिनमें अधिकांश वीर नारियाँ हैं—द्वारा अत्यंत उत्कृष्ट रूप से किया गया। यह लगातार पाँचवें वर्ष कैप्टन (IN) राकेश शुक्ला और उनकी टीम द्वारा सुव्यवस्थित व सफल आयोजन रहा, जिसने मेरठ को ध्वज दिवस योगदान में प्रदेश के अग्रणी जिलों में बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अंत में कैप्टन (IN) राकेश शुक्ला ने मेरठ के नागरिकों, सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और पूर्व सैनिक समुदाय का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा सैनिकों के प्रति शहर की अटूट भावनाओं को सलाम किया।