वारदातों के खुलासे में वारदान ऑपरेशन त्रिनेत्र

kabir Sharma
3 Min Read

ऑपरेशन त्रिनेत्र में कैमरो की मदद से रेज में अनावरित घटनाओ की डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने की समीक्षा”
मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी की पहले पर रेंज में शुरू किया गया आपरेशन त्रिनेत्र जिसके तहत सीसीटीवी कैमरों का पूरे रेंज में जाल बिछाया गया उन कैमरों की मदद से इस साल में 150 रदातों का खुलासा किया गया। इनमें से 31 वारदात बेहद गंभीर व जघन्य हैं।

डीआईजी नैथानी ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से रेंज में अपराध नियन्त्रण, अपराध के अनावरण, अराजक/ अपराधिक तत्वो पर निगरानी रखने आदि में व्यापक मदद मिल रही है। इसके माध्यम से जनपदीय पुलिस द्वारा हत्या, लूट, चोरी, छिनैती, ठगी आदि घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तो की धरपकड एवं माल बरामदगी की गयी है ।

डीआईजी नैथानी ने बताया कि मुख्यालय द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाये गये “ऑपरेशन त्रिनेत्र” अभियान के अन्तर्गत जन सहयोग के माध्यम से शहर एवं देहात क्षेत्रो में कैमरे अधिष्ठापित कराये गये है। परिक्षेत्र के जनपदो में अब तक 64106 कैमरे अधिष्ठापित कराये जा चुके है, जिसमें मेरठ में 31462, बुलन्दशहर में 13349, बागपत में 8785 व हापुड में 10510 कैमरे अधिष्ठापित हुए है।
वर्ष 2025 में अब तक ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से परिक्षेत्र के जनपदो में घटित हत्या/ हत्या का प्रयास/ लूट/ चोरी/ छिनैती/ ठगी आदि की करीब 150 घटनाओ का सफल अनावरण सीसीटीवी फुटेज से किया गया है जिसमे 31 घटनाएं प्रमुख रही है ।


हाल ही में घटित घटनाओ के अनावरण के क्रम में जनपद हापुड के थाना गढमुक्तेश्वर क्षेत्र में अज्ञात अभियुक्त द्वारा व्यक्ति की हत्या एवं जनपद बागपत के थाना दोघट में अज्ञात अभियुक्तो द्वारा महिला व उसकी बेटी को गोली मारकर घायल कर देने व जनपद बुलन्दशहर के थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र में अज्ञात कार सवारो द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर देने आदि घटनाओ का सफल अनावरण ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत सीसीटीवी फुटेज से जनपदीय पुलिस द्वारा किया गया है। इसी प्रकार जनपद हापुड के थाना हापुड देहात थाना परिसर में खडी मोटर साईकिल चोरी घटना, थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी कर्मी से 03 लाख 21 हजार रूपये लूट की घटना तथा थाना हापुड नगर, थाना हापुड देहात, थाना पिलखुवा व जनपद मेरठ के थाना किठौर, थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत चेन एवं मोबाईल छिनैती की घटनाओ सहित अन्य चोरी, ठगी आदि घटनाओ का सफल अनावरण ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से करते हुए अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी की गई है ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes