
संजय जैन सभी मर्जों की एक दवा, पूरा हाल तालियों से गूज रहा, डा. संजय जैन पहाड़ सरीखी किसी भी मुसीबत से टकराने का हौसला रखते हैं
मेरठ। आभा मानव मंदिर में आयोजित एकल कवि उद्घोष कार्यक्रम में ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें मौजूद एक हजार से ज्यादा लोगों में फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित, कवि व पूर्व अफसर निर्मल गुप्ता, विजय शंकर भोला सरीखे शहर के तमाम अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले लोग मौजूद रहे। मंच पर आमंत्रित कर जब डा. संजय जैन यह अवार्ड ले रहे थे उस वक्त पूरा हाल तालियों से गूज रहा हो। मानों कह रहा हो थैक्स डा. संजय जैन यहां आने के लिए।
ऐसे हैं डा. संजय
अवार्ड से पहले जब ऋषभ सचिव डा. संजय जैन का परिचय दिया जा रहा था तो उनके बारे में गागर में सागर भरते हुए बस इतना ही कहा गया कि हजार मर्जों की एक ही दवा वो हैं डा. संजय जैन। जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं। समाज के लोगों को कोई रास्ता नहीं सूझता फिर जो रास्ता सूझता है वो सीधा डा. संजय जैन तक जाता है। यह रास्ता केवल डा. संजय जैन के घर तक ही नहीं जाता, बल्कि मुसीबत कितनी ही बड़ी और भारी क्यों ना हो, डा. संजय जैन पहाड़ सरीखी किसी भी मुसीबत से टकराने का हौसला रखते हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर
वक्ताओं ने कहा कि ऋषभ एकाडेमी को शहर के शिक्षा जगत का सिरमोर बनाकर डा. संजय जैन ने शिक्षा के जगत में जो कर दिखाया है वो कोई आसान काम नहीं है। इस संस्थान को उन्होंने शहर के गिनती के शानदार शिक्षण संस्थानों में शुमार करने का काम किया है। केवल डा. संजय जैन ही ऐसा करने की कूबत रखते हैं।