
जयंती पर गांधी जी व शास्त्री जी को बताया युग पुरूष, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
मडी ईशा दुहन निदेशक संजय जैन, एनके मिश्र, स्वतंत्र कुमार तोमर, आशु कालिया ने माल्यार्पण
मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को दहशरे पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर एमडी ईशा दुहन निदेशक संजय जैन, एनके मिश्र, स्वतंत्र कुमार तोमर, आशु कालिया ने माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की। एमडी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गांधा जी ने विश्व को अहिंसा का संदेश दिया। शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को प्रेरणा दी। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में अलका तोमर, अर्जुन अवार्डी एवं स्पोर्टस आफिसर, राजेश चौधरी, बिजेन्द्र सिंह, मांगेराम, जतन सिंह का विशेष योगदान रहा। संचालन सुनील कुमार व दिलमणि थपलियाल ने किया। ऊर्जा भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विशेष सफाई अभियान के तहत प्रबन्ध निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों ने श्रम दान करते हुए आम जन मानस को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा डिस्काम हैडक्वार्टर पर कार्यरत सफाई कर्मियों को स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया गया।