राजधानी में युवती द्वारा आत्महत्या करने की सूचना से पुलिस में अफरा-तफरी मच गई।, युवती ने दी मीडिया व पुलिस को एक्स पर आत्महत्या की सूचना
मेरठ। जानी थाने के गांव पूठरी की युवती ने एक्स पर सोमवार को न्यूज चैनलों और अधिकारियों को एक्स पर पोस्ट कर आत्महत्या करने की सूचना दी। युवती का मैसेज वायरल होते ही अफसर दौडे। युवती का आरोप था कि उसके मकान पर अवैध कब्जा किया हुआ है। शिकायत के बाद भी कब्जा हटाया नहीं जा रहा है। राजधानी में युवती द्वारा आत्महत्या करने की सूचना से पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सरधना ने युवती को दिल्ली से सकुशल लाकर मकान पर किए गए कब्जे की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गांव पूठरी निवासी पूजा पुत्री रमेश सोमवार की सुबह दिल्ली में राजपथ पर पहुंची। उसने एक्स पर वीडियो अपलोड कर चेतावनी दी कि उन्हें पट्टे में मिली 100 गज जमीन पर बने मकान पर उसके चाचा ने कब्जा कर लिया है। पूजा ने आरोप लगाया कि कई बार पुलिस से शिकायत कर चुकी है, लेकिन मकान पर से कब्जा नहीं हटाया गया। चेतावनी दी कि यदि उनके मकान से कब्जा नहीं हटा तो वह पिता सहित राजपथ पर आत्मदाह करेंगी।
महिला अफसर की आबरू पर डाला हाथ
ना डिग्री ना डिप्लोमा फिर भी डाक्टर
प्रेमी के कातिल बाप भाई सलाखों के पीछे