RLD-“नारी नव जागरण यात्रा

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

नारी नवजागरण यात्रा” – गाँव की शान, नारी का सम्मान
स्थान: ग्राम मढ़ी (सिवालखास), मेरठ
तारीख: 31 जुलाई 2025
समय: दोपहर 3:30 बजे

मेरठ। श्रीमती ऋचा सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के प्रयास से राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में “नारी नवजागरण यात्रा – गाँव की शान, नारी का सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मढ़ी (सिवालखास) में किया गया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती ऋचा सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ रहीं, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और सामाजिक जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम में श्रीमती रीटा वर्मा, जिला महासचिव (प्रोफेशनल मंच) ने विशेष योगदान देते हुए उपस्थित सभी महिलाओं से ‘महिला सखी फॉर्म’ भरवाए, ताकि उन्हें पार्टी की गतिविधियों से जोड़कर सशक्त किया जा सके। कार्यक्रम में कई अन्य गणमान्य सहयोगी भी उपस्थित रहे, जिनमें राजीव तोमर, कुशाग्र चौधरी, आकांक्षा सिंह, अनीता सिंह, ममता कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे और सभी ने महिला जागरूकता के इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। श्रीमती ऋचा सिंह ने कहा कि “गाँव की नारी अगर जागरूक होगी, तो पूरा समाज आगे बढ़ेगा। राष्ट्रीय लोकदल महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्यरत है और यह यात्रा उसी संकल्प का हिस्सा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं और उन्होंने अपने अनुभव, समस्याएं और सुझाव भी साझा किए। कार्यक्रम का समापन स्थानीय महिलाओं के उत्साहपूर्ण सहभाग और टीम के प्रयासों के साथ हुआ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *