

चाचा नेहरू के बारे में बताया, स्पोर्टस मीट का आयोजन, उत्साह वर्धन कर प्राइज, प्रबंध समिति रही मौजूद
मेरठ। बाल दिवस के मौके पर कैंट स्थित ऋषभ एकाडेमी में स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्राइज दिए गए। इससे पहले प्रेयर में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने बाल दिवस के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बाल दिवस क्यों मनाया जाता है।
चाचा नेहरू के बारे में बताया
प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंड़ित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जात है। पंड़ित नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे। सभी बच्चों को प्रधानाचार्य ने बाल दिवस के शुभकमानाएं दीं।
स्पोर्टस मीट का आयोजन
ऋषभ में बाल दिवस के स्पोर्टस मीट के रूप में मनाया गया। इसमें सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों ने बॉल ड्रॉप, ट्रॉय रेस, ब्राइड एंड ब्राइडग्रूम रेस, बैलेसिंग रेस आदि में भाग लिया। इसके अलावा कक्षा 9 व दस के बच्चों ने टंग आफ वार तथा कक्षा 11 व 12 के बच्चों ने कवड्डी व बॉलीबॉल के मैचों में भाग लिया।
उत्साह वर्धन कर प्राइज
बच्चों को उत्साह वर्धन किया गया। ऋषभ के सचिव डा. संजय जैन ने बताया कि बच्चों को प्राइज भी दिए गए। आयोजन में भावना अरोरा, सचिन शर्मा, पीयूष, राहुल चौधरी, रेनू गोयल, उपेन्द्र आदि का सहयोग रहा।
प्रबंध समिति रही मौजूद
इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद जैन, सचिव डा. संजय जैन, कोषाध्यक्ष योगेश प्रकाश जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, उप प्रधानाचार्य पवन कपूर आदि ने बच्चों को उत्साहवर्धन भी किया।