शिवपुरम स्थित एसबीएस पब्लिक स्कूल में मनाया गया प्रतिभा सम्मान समारोह। मुख्य अतिथि रहे पंडित रजत शर्मा जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी।
MEERUT/ एसबीएस स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री रजत शर्मा जी , विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मति आरती कनौजिया के स्वागत से हुई। पंडित रजत शर्मा ने बच्चों को मंच से बताया के अपने शिक्षकों का आदर करना चाहिए और खूब मन लगा कर पढ़िए आप देश का भविष्य है।इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया।
विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्रों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एवं कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही स्कूल अध्यापिकाओं श्री मति उषा शर्मा , श्री मति राज अरोड़ा ओर श्री मति लता रानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
मुख्य अतिथि श्री रजत शर्मा जी ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। समारोह के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य जी ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में श्री मति गुरु चरण कौर, अनुज कुमार, राहुल कुमार एवं शशांक प्रजापति मुख्य भूमिका में रहे/
यह आयोजन न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला था, बल्कि उन्हें आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित भी करता है/
जस्सी व बब्बल के कोलाहल में बवाल