पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड मेरठ में श्रद्धांजलि सभा
MEERUT/ वर्धमान एकेडमी (जैन बोर्डिंग हाउस सोसाइटी) रेलवे रोड, मेरठ में मंत्री सुरेश जैन रितुराज जी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री शरद कुमार जैन जी (कोषाध्यक्ष), श्री जेडी जैन जी (सहायक मंत्री), कार्यकारिणी सदस्य श्री मुकुल जैन एडवोकेट, श्री अनिल जैन (बच्चू जी), श्री पंकज जैन नेवले वाले तथा जैन बोर्डिंग हाउस सोसाइटी के सदस्य श्री पंकज जैन, प्रोफेसर श्री डीके जैन शास्त्री नगर, श्री प्रदीप जैन तोपखाना वाले, श्री प्रदीप जैन सीमेंट वाले, श्री संजय जैन प्रेमपुरी, श्री प्रदीप जैन क्षेत्र संख्या 5 जैन मिलन मेरठ, अन्य अतिथि श्री संजय जैन (धम्मो) तथा वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा, रेलवे रोड की अध्यापिका श्रीमती पारुल जैन, तथा अमित जैन, चिराग उपस्थित थे। सुरेश जैन रितुराज ने सभा के अंत में इस क्रूरता भरे कृत्य की कड़ी निंदा की तथा समाज को एकजुट होकर आतंकवाद से निपटने का संकल्प लिया। सभी उपस्थित जनों ने मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।