WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp Group Join Now
मेरठ। सिविल लाइन की पॉश कालोनी साकेत में एंट्री क साकेत क्लब के बराबर वाला गेट बंद होने उस पर ताल डाल दिए जाने से भीतर कालोनी में रहने वाले परेशान हैं। यहां रहने वाले शहर के सीनियर पैलोलॉजिस्ट डा. अनिल नौंसरान ने बताया कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि यह गेट बंद रहा हो। यह आम रास्ता है। कोरोना काल में स्वास्थ्य व सुरक्षा कारणों के नाम यहां ताला डाला गया था। कारोना जा चुका है। कोरोना संक्रमण की कोई आशंका भी नहीं है, फिर भी यह गेट बंद रखा जाता है। जिन्होंने गेट पर ताला डाला है उन्हें कालोनी के लोग जो मुसीबत उठा रहे हैं, लगता है उससे कोई सरोकार नहीं रह गया है।
अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा
डीआईजी नैथानी का मास्टर स्ट्रोक
WhatsApp Channel Join Now