
मेरठ। शहर के फायर ब्रांड जेल भेजे गए हिन्दू नेता सचिन सिरोही के परिजनों से मिलने के लिए मंगलवार को यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज उनके घर पहुंचे। पुलिस द्वारा सचिन को जेल भेजे जाने से यति काफी खिन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरठ में हिन्दुत्व का बड़ा चेहरा सचिन सिरोही कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगा था। उसको जेल भेजा जाना हिन्दुत्व के लिए लड़ी जा रही लड़ाई को कमजोर करने सरीखा है। उन्होंने कहा कि वह भी यह लड़ाई छोड़कर अब भजन पूजन में लग गए हैं। यति ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ को राजनीतिक रूप से कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। योगी देश के भविष्य के पीएम हैं लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते कि वो पीएम बनें। जो लोग उनके मददगार हो सकते हैं उन सभी को उनसे अलग किया जा रहा है। सचिन सिरोही को जेल भेजना वह इसी संदर्भ में देखते हैं। उन्होने सचिन सिरोही की पत्नी वर्षा से भी कहा कि अब सचिन को इस तरह के आंदोलन करने से रोके और परिवार के साथ घर रहने की सलाह दी… लेकिन आँखों में आंसू लिए दर्द से करहाती आवाज में सचिन की पत्नी वर्षा ने कहा कि वो सचिन को हिंदुत्व की आवाज उठाने से नहीं रोकेंगी बल्कि वो भी इस लड़ाई में उनका साथ देंगी……